पाकिस्तान :खर्चा चलाने के लिए न्यूयार्क को दिया अपना होटल

नई दिल्ली. पैसो की संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने न्यूयॉर्क के अपने चर्चित रूजवेल्ट होटल को लीज पर दे दिया है. रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क प्रशासन को पाकिस्तान सरकार ने अगले तीन साल के लिए यह चर्चित होटल पट्टे पर दिया है. पड़ोसी मुल्क इस वक्त अस्तित्व में आने के बाद से अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश में महंगाई सातवें आसमान पर है. इंसानों के पास खाने पीने की चीजों का संकट भी पैदा होने लगा है. विदेशी मुद्रा मंडार समाप्त होने की कगार पर है. ऐसे में पाक सरकार ने अपने इस होटल को पट्टे पर देकर मोटी कमाई की है. इस सौदे पर पाकिस्तान को 22 करोड़ डॉलर मिलेंगे. इस होटल का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया था. यह होटल न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में 1924 से अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. इस होटल को लीज पर देने का यह कोई पहला मामला नहीं है. सरकारी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने इस होटल को 1979 में पट्टे पर दे दिया था लेकिन दो दशक बाद इसे वापस खरीद लिया था. सौदे के तहत न्यूयॉर्क शहर प्रशासन इसे तीन साल तक संचालित करेगा और प्रवासियों के लिए आवासी...