संदेश

गुस्सा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेखौफ बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म कार्यकारी कार्यकारी पर गोली मारकर हत्या कर दी

All Type news:समस्तीपुर में किसान के ऊपर कहर,  बदमाशों ने गोली मारकर किसान की हत्या की पुलिस ने चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया, क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार हो गए ,बदमाशों ने कानून को चैलेंज करते हुए ऐसी घटना को अंजाम देते रहते हैं, क्योंकि पुलिस के हाथों कोई अपराधी नहीं लगता.|  यह घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र  के भोजपुर गांव का है,  शातिर बदमाशों ने घर में घुसकर पोटलीफार्म कारोबारी एवं केदारनाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दी गोली मारने के बाद बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए |  लोगों के बताने के अनुसार पता चला है कि तीन बाइक पर सवार दबंग अपराधियों ने केदारनाथ झा क़े घर क़े दरवाजे  से आवाज लगाई केदारनाथ झा  अपने परिवार क़े साथ बैठा था  जैसे बाहर निकाला वैसे बदमाशों ने गोली चला दी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आते देख बदमाश फरार हो गए तत्कालअस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में ही केदारनाथ अपना दम तोड़ दिया लोगों के बताने के अनुसार पहले से जमीन का लफड़ा चल रहा था इसी  विवाद के चलते बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

नई नवेली भाभी के लिए अंगूठी खरीदने पर देनी पड़ी जान

All Type news:अंगूठी को लेकर हुआ विवाद दी जान, बहन ने भाभी के लिए अंगूठी खरीदी अंगूठी हो गई थोड़ी सी महंगी पति ने पति ने डांट दिखाई तो पत्नी ने दे दी जान, भाई ने मारने का लगाया आरोप  दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया.  दरअसल यह मामला दिल्ली के थाना सदर बाजार क्षेत्र के बहादुरपुरा क़े  मोहल्ला निवासी दिल्ली में काफी दिनों से काम कर रहा था| उसकी पत्नी अनीता बच्चों के साथ गांव में घर पर ही रहती थी|  पूछताछ के दौरान अनीता के बेटे ने बताया मां ने पिता से भाभी को अंगूठी  देने की बात कही थी | और पिता ने कहा 6000 तक के अंगूठी ले लेना परमानेंट 9000 की अंगूठी ले आई | 9000 के अंगूठे पर पिता ने नाराजगी जताई|  इस पर मां ने गुस्से में आकर 23 दिसंबर  शुक्रवार को आग लगा ली| लोगों ने कंबल डाल कर आग बुझाई, अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में अनीता ने दम तोड़ दिया| यह बात जब अनीता के भाई को पता चला तो उन्होंने मारने का आरोप लगा दिया| पर अब आपस में बातचीत करके मामला को सुलझा लिया गया है|, इंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि दोनों पक्षों ने सहमति जाहिर की है.|