बेखौफ बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म कार्यकारी कार्यकारी पर गोली मारकर हत्या कर दी
All Type news:समस्तीपुर में किसान के ऊपर कहर, बदमाशों ने गोली मारकर किसान की हत्या की पुलिस ने चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया, क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार हो गए ,बदमाशों ने कानून को चैलेंज करते हुए ऐसी घटना को अंजाम देते रहते हैं, क्योंकि पुलिस के हाथों कोई अपराधी नहीं लगता.| यह घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव का है, शातिर बदमाशों ने घर में घुसकर पोटलीफार्म कारोबारी एवं केदारनाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दी गोली मारने के बाद बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए | लोगों के बताने के अनुसार पता चला है कि तीन बाइक पर सवार दबंग अपराधियों ने केदारनाथ झा क़े घर क़े दरवाजे से आवाज लगाई केदारनाथ झा अपने परिवार क़े साथ बैठा था जैसे बाहर निकाला वैसे बदमाशों ने गोली चला दी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आते देख बदमाश फरार हो गए तत्कालअस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में ही केदारनाथ अपना दम तोड़ दिया लोगों के बताने के अनुसार पहले से जमीन का लफड़ा चल रहा था इसी विवाद के चलते बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी.