संदेश

# coronavirus vaccine # Corona # Pakistan # Bharat # news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या सच मे भारत पाकिस्तान को दे रहा है निशुल्क कोरोना वैक्सीन, इस खबर मे कितनी सच्चाई है ?आइये जानते है

चित्र
All Type news:  भारत पाकिस्तान को कोरोनावायरस  वैक्सीन का निशुल्क डोज दे रहा है. यह समचार  सोशल मीडिया पर वायरल है. ऐसे में यह जानना अनिवार्य  हो जाता है कि क्या यह खबर सच है या भ्रामक , पूरी रिपोर्टज पड़ते है नई दिल्ली:  भारत में बनी कोरोनावायरस  वैक्सीन की 1 करोड 46 लाख डोज पाकिस्तान दी जाएगी. जैसे ही यह मामला  सामने आई सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. कोई इसके लिए भारत सरकार को शाबाशी दे  रहा है तो कोई मोदी को खरी खोटी सुना रहा है. सवाल किए जाने लगे कि आखिर भारत को पाकिस्तान को वैक्सीन देने की क्या आवश्यक  थी और वो भी फ्री मे ? ऐसे में यह समझ लेना बहुत जरूरी है कि क्या सोशल मीडिया पर फैली बातें सही हैं? ऐसे में यह भी समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर पाकिस्तान को निशुल्क कैसे मिल रही है और ऐसा क्यों हुआ? पूरा मामला क्या है? ये बात तो सच है कि पाकिस्तान को करोनावायरस वैक्सीन की 1 करोड 46 लाख डोज निशुल्क  मिल रही है. लेकिन अगला प्रश्न है कि क्या भारत सरकार अपने खर्च से पाकिस्तान को ये वैक्सीन निःशुक  दे रही है, तो इसका उत्तर ना में...