तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल
All Type news: नई दिल्ली: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की सदस्य आशिमा गोयल का विश्वास है कि भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर हर देशों सेbसबसे ऊंची रहेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे ' सामान्यीकरण ' की ओर तेजी से बढ़ रही है, लेकिन पीछे रह रहे क्षेत्रों के लिए प्रोत्साहन और समर्थन करते रहेंगे।उन्होंने बताया कि अगली बजट में सरकार द्वारा 'मजबूती' के पथ पर बने रहने की घोषणा से नियंत्रण और अनुकूलता को लेकर एक बड़िया संकेत मिलेगा। विख्यात अर्थशास्त्री गोयल ने एक साक्षात्कार में बताया, 'भारत बेहतर वृहद आर्थिक मानदंडों के आधार पर काफी संकटों के समय से बाहर निकल आया है। भारत की जागरूकता दुनिया में सबसे ऊंची रहने की उम्मीद है। इसके अलावा महंगाई दर भी सीमित स्तर पर रहेगी।'गोयल ने कहा कि मौद्रिक-राजकोषीय समन्वय ने अच्छा काम कर रही है और प्रोत्साहन पर्याप्त हैं, पर इन्हें 'अत्यधिक' नहीं कहा जा सकता। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के अनुसार अपने वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ)...