धुंध के आगोश में माउंट आबू की वादियां
All Type news जयपुर , अजमेर , टोंक और पाली की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर व जवाई बांध में जमा हुआ पानी ; उदयपुर , चितौड़गढ़ , राजसमंद में येलो चेतावनी दी गई है
राजस्थान में हो रही तेज बारिश के वजह से यहां के झरनों और डैम का जलस्तर अधिक हो गया है । जयपुर , अजमेर , टोंक और पाली को जल वितरण करने वाले बीसलपुर और जवाई बांध का जलस्तर अधिक हो रहा है । उधर , सोमवार के लिए मौसम विभाग ने येलो चेतावनी जारी किया है । उदयपुर , चितौड़गढ़ , राजसमंद , सिरोही व आसपास क्षेत्र में तेज बारिश की आनुमान जताई गई है । माउंट आबू में शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है । वादियों में धुंध सा छा गया है । झरने और डैम का जलस्तर भी अधिक हो गया है । लगातार
बारिश के कारण झरनों की धार ने रफ्तार पकड़ ली है । पहाड़ों के बीच से होता हुआ पानी तेजी से नीचे गिर रहा है । पर्यटक भी खूब लुत्फ उठाने पहुंच गए हैं ।जयपुर में भी रिमझिम बारिश जयपुर मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिली सुचना के मुताबिक हनुमानगढ़ में 17MM बारिश हो चुकी है । वहीं , जोधपुर के लूणी में 23 , देचूं में 20 , पीपाड़सिटी में 23MM बरसात दर्ज की गई है । राजधानी जयपुर में भी रिमझिम बारिश होती रही । सांगानेर , मालवीय नगर , गोपालपुरा , टोंक रोड समेत कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई । बारिश और बूंदाबांदी के कारण राजस्थान के कई शहरों में तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हुआ । सबसे ज्यादा जैसलमेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा । वहीं , भीलवाड़ा में दिन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर गया । रविवार को भी सिरोही , पाली , जोधपुर , बूंदी , श्रीगंगानगर , हनुमानगढ़ समेत अन्य जगहो पर बारिश हुई । सेई बांध से छोड़ा गया पानी जवाई कैनाल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नन्दकिशोर बलोटिया ने बताया कि जवाई में नेचुरल रिसोर्स से पिछले दो दिन से थोड़ा - थोड़ा पानी आना शुरू हो गया है । कैचमेंट एरिया में भी बारिश से बांध में पानी आया है । उदयपुर जिले में बने सेई बांध की कैनाल से पानी रविवार से छोड़ने की शुरूआत कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि सेई से 526 में से 50 फीसदी पानी 263 एमसीएफटी पानी जवाई में भी छोड़ा जाएगा । माउंट आबू में रात से ही जोर दार गिर रहा पानी वाटर बॉक्स एईएन राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि शहर में शनिवार रात से ही खूब बारिश हो रही है । रविवार सुबह 8 बजे तक 35MM वर्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई थी । सुबह 8 से शाम 5 बजे तक करीब 32.2MM पानी गिर चूका है । इसके अलावा शहर के नक्की लेक , लोअर कोदरा डैम और अपर कोदरा डैम का जलस्तर भी अधिक हो गया है ।
लेक में 12.25 मीटर का जल स्तर है , जिसमें अब तक कुल 11.23 मीटर पानी की आवक हुई है । माउंट आबू में हो रही अच्छी बारिश से आगे भी जलस्तर बढ़ने की संभावना है । सिरोही जिले के साथ , आबूरोड , पिंडवाड़ा , रेवदर , सरूपगंज , पोसालिया , रोहिड़ा समेत कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी तो कहीं बेहतरीन बारिश हुई है ।
लगातार हो रही बारिश के कारण माउंट आबू की सड़कों पर भी पानी आ गया है । माउंट आबू - आबूरोड मार्ग पर बहते झरने सैलानियों के सुंदरता का केंद्र बने हुए हैं । https://dainik-b.in/WHKbBr3yujb
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें