संदेश

# महाराष्ट्र # औरंगाबाद # कोरोना संक्रमण # न्यूज़ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाराष्ट्र:कोरोना पर काबू नहीं पा रहा है , औरंगाबाद में फुल लॉकडाउन किया गया

चित्र
All Type news:  औरंगाबाद । कोरोना-वैक्सीनेशन के होने के  बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण कंट्रोल से बाहर है। काफी राज्यों में रिकवरी रेट 95 % से उूपर जा चुकी है, पर  महाराष्ट्र नए पेसेंट के मामले में अभी भी टॉप पर बना है। अब यहां औरंगाबाद में हफ्ते भर   पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है। न्यूज एजेंसी ने औरंगाबाद ए  फुटेज  जारी कीं। जिनमें देखा जा सकता है कि, मकान और दुकानों पर लॉक लगे दिखाई दे रहे  हैं। लोगों को बाहर न निकलने से मना  किया जा रहा है। जगह-जगह पुलिस का ख़डी है। प्रशा​सनिक अधिकारी ने कहना है कि, करोना के बढ़ते वायरस को देखते हुए यहां ऐसा किया गया है। साल में पहली बार दिखा 1 दिन में 15 हजार से ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में कोरोना इस कदर फैल रहा है, इसका अकड़ा  इसी से लगाया जा सकता है कि यहां एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले । रिपोर्ट के खबर से बताया गया कि, इस वर्ष  यह पहली बार हुआ है, जब 12 मार्च को यहां 15,817 नए मरीज के आंकड़े दर्ज किए गए। इसके अलावा एक ही दिन में इस महामारी की वजह से...