महाराष्ट्र:कोरोना पर काबू नहीं पा रहा है , औरंगाबाद में फुल लॉकडाउन किया गया
साल में पहली बार दिखा 1 दिन में 15 हजार से ज्यादा मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना इस कदर फैल रहा है, इसका अकड़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले ।
रिपोर्ट के खबर से बताया गया कि, इस वर्ष यह पहली बार हुआ है, जब 12 मार्च को यहां 15,817 नए मरीज के आंकड़े दर्ज किए गए। इसके अलावा एक ही दिन में इस महामारी की वजह से 56 लोगों ने अपनी जानें भी गंवाई है। टोटल केसों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 22,82,191 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 52,723 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवाई है । हालांकि, 21,17,744 मरीज संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं।
राज्य में अब तक पौने 2 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए
महाराष्ट्र में अभी तक लोगों के 1,73,10,586 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। यहां अभी भी 1,10,485 सक्रिय मरीज भी हैं। महाराष्ट्र की आबादी 12,21,53,000 करोड़ है। हर 10 लाख व्यक्तियों पर यहां 18,683.1 को कोरोना हुआ। एक्टिव रेटियो का पैमाना 4.8% रहा । वहीं, रिकवरी rate 92.8% है। मृत्यु आंकड़ा 2.3% है। महाराष्ट्र ही वह राज्य है, जहां देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें