महाराष्ट्र:कोरोना पर काबू नहीं पा रहा है , औरंगाबाद में फुल लॉकडाउन किया गया


All Type news: औरंगाबाद। कोरोना-वैक्सीनेशन के होने के  बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण कंट्रोल से बाहर है। काफी राज्यों में रिकवरी रेट 95 % से उूपर जा चुकी है, पर  महाराष्ट्र नए पेसेंट के मामले में अभी भी टॉप पर बना है। अब यहां औरंगाबाद में हफ्ते भर   पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है। न्यूज एजेंसी ने औरंगाबाद ए  फुटेज  जारी कीं। जिनमें देखा जा सकता है कि, मकान और दुकानों पर लॉक लगे दिखाई दे रहे  हैं। लोगों को बाहर न निकलने से मना  किया जा रहा है। जगह-जगह पुलिस का ख़डी है। प्रशा​सनिक अधिकारी ने कहना है कि, करोना के बढ़ते वायरस को देखते हुए यहां ऐसा किया गया है।


साल में पहली बार दिखा 1 दिन में 15 हजार से ज्यादा मरीज


महाराष्ट्र में कोरोना इस कदर फैल रहा है, इसका अकड़ा  इसी से लगाया जा सकता है कि यहां एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले ।


रिपोर्ट के खबर से बताया गया कि, इस वर्ष  यह पहली बार हुआ है, जब 12 मार्च को यहां 15,817 नए मरीज के आंकड़े दर्ज किए गए। इसके अलावा एक ही दिन में इस महामारी की वजह से 56 लोगों ने अपनी जानें भी गंवाई है। टोटल केसों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 22,82,191 मरीज मिल  चुके हैं। जिनमें से 52,723 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवाई है । हालांकि, 21,17,744 मरीज संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं।


राज्य में अब तक पौने 2 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए


महाराष्ट्र में अभी तक लोगों के 1,73,10,586 कोरोना टेस्ट किए गए  हैं। यहां अभी भी 1,10,485 सक्रिय मरीज भी हैं। महाराष्ट्र की आबादी 12,21,53,000 करोड़ है। हर 10 लाख व्यक्तियों  पर यहां 18,683.1 को कोरोना  हुआ। एक्टिव रेटियो का पैमाना 4.8% रहा । वहीं, रिकवरी rate 92.8% है। मृत्यु आंकड़ा 2.3% है। महाराष्ट्र ही वह राज्य है, जहां देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए  हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,