संदेश

# Rajasthan # latest news # Udaipur लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गर्लफ्रेंड ने चॉकलेट खाने की इच्छा जाहिर की, तो दुकान के बाहर रखी फ्रीज कि ताला तोड़कर 20,000 का चॉकलेट चुरा ले गया आशिक

चित्र
All Type news: आशिकी की हदे ,प्रेमी-प्रेमिका प्यार को साबित करने के लिए सभी हदें पार करते देखा होगा आप ने हैं, इस तरह की बातें तो आपने सुनी होंगी लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के  उदयपुर (Udaipur) जिले मे  चित्रकूट नगर के एक लड़के ने ये हकीकत मे  करके दिखा दिया. चित्रकूट नगर के रहने अविनाश की गर्लफ्रेंड ने रात को चॉकलेट खाने की इच्छा प्रकट  की. तो अविनाश चॉकलेट लेने के लिए बाहर निकल गया पर सभी दुकाने बंद मिली थीं. तभी  उसने दुकान के बाहर रखे एक फ्रिज का ताला को तोड़ डाला और एक दो नहीं बल्कि उसमें रखीं 700 चॉकलेट चुरा ले गया . पुलिस के कहने के अनुसार  चित्रकूट नगर की एक जनरल किराना स्टोर में हुई चोरी हुई, इस  वारदात की शिकायत थाने मे  दर्ज कराई गयी थी. ये चॉकलेट की चोरी पास के  दुकानदार ऋषभ जैन की दुकान से  की गयी थीं. ऋषभ जैन ने कार्यवाही कराने के शिकायत दर्ज कराई थी , हमेशा की तरह वह दुकान और उसके शॉप के बाहर रखे चॉकलेट फ्रिज पर ताला लगाकर घर जाता था. लेकिन जब वह अगले सुबह दुकान गया तो फ्रिज का ताला टूटा दिखा और उसमें से 5 रुपए से ...