गर्लफ्रेंड ने चॉकलेट खाने की इच्छा जाहिर की, तो दुकान के बाहर रखी फ्रीज कि ताला तोड़कर 20,000 का चॉकलेट चुरा ले गया आशिक


All Type news: आशिकी की हदे ,प्रेमी-प्रेमिका प्यार को साबित करने के लिए सभी हदें पार करते देखा होगा आप ने हैं, इस तरह की बातें तो आपने सुनी होंगी लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के  उदयपुर (Udaipur) जिले मे  चित्रकूट नगर के एक लड़के ने ये हकीकत मे  करके दिखा दिया. चित्रकूट नगर के रहने अविनाश की गर्लफ्रेंड ने रात को चॉकलेट खाने की इच्छा प्रकट  की. तो अविनाश चॉकलेट लेने के लिए बाहर निकल गया पर सभी दुकाने बंद मिली थीं. तभी  उसने दुकान के बाहर रखे एक फ्रिज का ताला को तोड़ डाला और एक दो नहीं बल्कि उसमें रखीं 700 चॉकलेट चुरा ले गया .


पुलिस के कहने के अनुसार  चित्रकूट नगर की एक जनरल किराना स्टोर में हुई चोरी हुई, इस  वारदात की शिकायत थाने मे  दर्ज कराई गयी थी. ये चॉकलेट की चोरी पास के  दुकानदार ऋषभ जैन की दुकान से  की गयी थीं.


ऋषभ जैन ने कार्यवाही कराने के शिकायत दर्ज कराई थी , हमेशा की तरह वह दुकान और उसके शॉप के बाहर रखे चॉकलेट फ्रिज पर ताला लगाकर घर जाता था. लेकिन जब वह अगले सुबह दुकान गया तो फ्रिज का ताला टूटा दिखा और उसमें से 5 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की तकरीबन  700 चॉकलेट चोरी हो गई थीं. इसके अलावा चोर ने शॉप  के बाहर लगा CCTV  कैमरा भी तोड़ डाला .


इस तरह  खुला मामला


पुलिस ने कहना है कि उन्होंने उस रात अन्य शॉप के CCTV  कैमरे चेक किए और आस-पास के लोगो से जानकारी भी की. इसमें रात के उस समय अविनाश एवं एक और नाबालिग दिखाई दे  रहा था. अविनाश से जब पूछताछ की तो उसने कहा कि रात में उसकी प्रेमिका ने रात में चॉकलेट खाने की इच्छा जाहिर  की थी. इसके बाद वह चॉकलेट खरीदने  के लिए बाहर गया , तो दुकानें  बंद हो चुकी  थी . उसे दुकान के बाहर एक  फ्रिज रखा मिला . इसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर  फ्रिज का ताला तोड़कर उसमें रखी सारी चॉकलेट उठा लिया गया था. पुलिस ने आरोपी के पास रखी चॉकलेट भी जब्त कर ली. पुलिस ने कहा  कि आरोपी अविनाश चित्रकूट नगर का निवासी है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,