All Type News उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में हलचल मचाने वाली घटना सामने आई है. शनिवार के दिन देर रात किसी मकान के कमरे में सो रहे 3 माह के बच्चे को बंदर (Monkey) उठाकर ले गया. परिवार वालो के तलाश करने पर बच्चा पानी की टंकी (Water Tank) में पड़ा मिला. परिवार वालो ने बच्चे को अस्पताल (Hospital) में एडमिट कराया, पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मिली न्यूज के अनुसार गढ़ी कलंजरी गांव में शनिवार देर रात तकरीबन 12 बजे एक मकान के कमरे में 3 माह का केशव पुत्र प्रिंस चारपाई पर सो रहा था, इसी दरमियान उसे बच्चे को बंदर उठा कर ले गया. बच्चा चारपाई पर नहीं दिखाई देने पर परिवार वालो ने उसको कई घंटे तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग सका. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही घर वाले छत पर पहुंचे तो बच्चा पानी की टंकी में मृत हुआ मिला. घर वाले उसे दिल्ली के अस्पताल भी लेकर गए, वहा बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से जहां परिजन में गम का माहौल है. गांव में अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा और रोष व्याप्त है कि गांव से बंदर क्यों नहीं पकड़वाए जा रहे है, जबकि वो कई बार इसकी मांग ...