बंदर बना कातिल, तीन महीने के बच्चे को ले गया, पानी के टंकी में मिला,हो गई थी मौत


All Type News उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में हलचल मचाने वाली घटना सामने आई है. शनिवार के दिन देर रात किसी मकान के कमरे में सो रहे 3 माह के बच्चे को बंदर (Monkey) उठाकर ले गया.
परिवार वालो के तलाश करने पर बच्चा पानी की टंकी (Water Tank) में पड़ा मिला. परिवार वालो ने बच्चे को अस्पताल (Hospital) में एडमिट कराया, पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

मिली न्यूज के अनुसार गढ़ी कलंजरी गांव में शनिवार देर रात तकरीबन 12 बजे एक मकान के कमरे में 3 माह का केशव पुत्र प्रिंस चारपाई पर सो रहा था, इसी दरमियान उसे बच्चे को बंदर उठा कर ले गया. बच्चा चारपाई पर नहीं दिखाई देने पर परिवार वालो ने उसको कई घंटे तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग सका.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही घर वाले छत पर पहुंचे तो बच्चा पानी की टंकी में मृत हुआ मिला. घर वाले उसे दिल्ली के अस्पताल भी लेकर गए, वहा बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से जहां परिजन में गम का माहौल है. गांव में अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा और रोष व्याप्त है कि गांव से बंदर क्यों नहीं पकड़वाए जा रहे है, जबकि वो कई बार इसकी मांग भी कर चुके हैं.

सौतेले बाप ने किया अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म

घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रिश्तों को तार - तार करने का घटना सामने आ रहा है. जहां एक सौतेले पिता पर 12 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. सौतेला बाप पिछले 2 वर्ष से बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा और वह चुप थी पर इस दुष्कर्म का खुलासा मकान मालकिन ने किया और इसके बाद मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज गई और मां ने कहा कि आरोपी पिता 12 वर्ष की बेटी को गए दो वर्ष से रेप कर रहा था. इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने दुष्कर्मी की तलाश में कई जगह छापा मारा. लेकिन वह फरार हो गया.

रूम मालकिन को भी था संदेह

पुलिस से मिली खबर के मुताबिक जिले के थाना सिविल लाइन के रहने वाली महिला के अनुसार 7 वर्ष पहले उसके आदमी की मौत हो गई थी एवं पहले पति से उसकी एक बेटी और एक बेटा है. पति की मृत्यु के बाद उसने दूसरी बार विवाह की और वह अपने दूसरे पति के साथ रहने लगी थी. महिला आसपास के घरों में काम करके अपने घर परिवार का पालन पोषण करती है. महिला का कहना है कि 1 दिसंबर 2021 को जब उसने रूम मालकिन से कमरा खाली कर दूसरी स्थान ले जाने की बात कही तो उसने उसने कहा कि वह कहीं ना जाए. क्योंकि उसके आदमी की हरकतें सहीं नही हैं और उसने कहा कि वह अपनी लड़की से बात करे. मकान मालकिन का इसारा था कि उसके पति की आदत अच्छी नहीं है और उसे उस पर संदेह है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,