संदेश

BBC लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में कम टैक्स चुकाया,BBC ने किया स्वीकार

चित्र
BBC Tax Liability: बीबीसी ने पिछले कुछ वर्षों में इंडिया में अपनी आय को कम दर्शाया है। कंपनी ने मान लिया है कि कम आय दर्शाने की वजह से उसने टैक्स का भुगतान भी कम किया है। ऐसे में कंपनी को अब औपचारिक रूप से नियमों को मानते हुए रिवाइज्ड रिटर्न्स फाइल करने होंगे, अपने सभी बकाए को चुकाना होगा, पेनाल्टी भरनी होगी और उसका ब्याज भी देना होगा। समझ लें कि पिछले दिनों बीबीसी के खिलाफ भारत की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ा कदम उठाया था। विदेशी फंडिंग में अनियमितता के लिए ईडी ने बीबीसी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। एजेंडा के तरफ से करते हैं काम इनकम टैक्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीबीसी भारत की कर देयता (Tax Liability) का निर्धारण तभी होगा, जब वास्तव में कर का भुगतान किया जाएगा। इस बीच, सूत्रों का कहना है कि ब्रॉडकास्टर की स्वीकृति या कर चुकाने की इच्छा का मतलब केवल यह है कि कंपनी की तरफ से कुछ देयता थी, जो दिखाई नहीं गई थी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया - 'कुछ लोग हमारे आंतरिक मुद्दों की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने इसे प्रेस की आजादी से जुड़ा बताकर हंगाम...