संदेश

#न्यूज़ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Kubereshwar Dham: पंडित प्रदीप मिश्रा gave पुलिस threat to devotees, said- 'People trying to fail the program

चित्र
All Type news -:Kubereshwar Dham: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले में कुबेश्वर धाम पर चल रही शिव महापुराण कथा में फैली अव्यवस्थाओं पर अब कुबेश्वर धाम आए श्रद्धालु किसी के सामने बोल भी नहीं सकेंगे. पंडित प्रदीप मिश्रा ने अव्यवस्था बताने वाले श्रद्धालुओं को व्यास पीठ से पुलिस की धमकी दे दी है. शनिवार को जारी कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोग आयोजन को फेल कराना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं पुलिस प्रशासन को जिन्होंने कल ही पांच लेडीस और पांच जेन्टस को पकड़ा है, जो यहां की बुराई कर लोगों को भड़का रहे थे. आयोजित शिवमहापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कहा कि शंका और विश्वास में बहुत अंतर है. किसी ने कुछ बोला और तुम्हें तुरंत शंका उत्पन्न हो जाती है. अभी सोशल मीडिया पर कितना-कितना चल रहा है. जितने लोग सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं कि इतने सारे लोग मर गए कि इतने सारे जी गए, भगदड़ हो गई. जब पूरे जमाने भर की मीडिया यहां पर है तो भगदड़ का एक सीन भी बता दो. पंडित प्रदीप मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को दिया धन्यवाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पूरे...

गूगल मैप, के बताये रास्ते पे चलकर डैम में गिरी गाड़ी दो लोगो की जान गई

चित्र
All Type news:  मुंबई:  ए देखा गया है की अनजान जगहों पर जाने के लिए लोग  गूगल  मैप (Google Map) का मदद  लेते हैँ, पर कितनी बार इसकी वजह से परेशानियो  का सामना करना पड़ता  है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर के एक व्यक्ति को गूगल मैप की सहारा लेना दुखदायी साबित हुआ ,एवं  उसे अपनी जान देनी पडी. ट्रैक पर साथ मे गए थे तीन दोस्त पुलिस के कहनेके मुताबिक , पुणे के निवासी  तीन व्यवसायी फॉर्च्यूनर कार से गुरु शेखर (42), समीर राजुरकर (44) और सतीश घुले (34) महाराष्ट्र  की सबसे ऊंची सिखर कलसुईबाई पर ट्रैकिंग करने के लिए जा रहे थे , पर  उन लोगो को रास्ते की सही जानकारी नहीं थी. इसके बाद संडे की  रात करीब 1:45 बजे उन लोगो  ने गूगल मैप ( Google Map) की सहायता ली. गूगल मैप ने दिशा सही नहीं बताया पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अभय परमार ने जानकरी दी, 'ट्रैकिंग के लिए कलसुईबाई जाने के समय  गूगल मैप ने उन्हें सबसे shortcut सड़क प्रदर्शित की , जो रास्ता उन्हें सीधे डैम की ओर  पंहुचा दिया  और उनकी कार पानी में जा ...