रुकी ट्रेन के गार्ड से बदमाशों ने मांगी माचिस न मिलने पर .....
सुलतानपुर से मालगाड़ी का रैक PPDDU आ रहा था। इसमें इंद्र बहादुर गार्ड ड्यूटीरत कर रहे थे। मालगाड़ी जैसे ही मंगलवार की शाम 5:30 बजे के लगभग पीडीडीयू जंक्शन के न्यू वेस्ट केबिन के समीप पहुंची ही थी कि रेड सिग्नल होने पर गाड़ी खड़ी हो गई।
इस दौरान दो युवक गार्ड ब्रेकवान में चढ़ गए। दोनों ने गार्ड से बीड़ी पीने के लिए माचिस की मांग की । लेकिन गार्ड के माचिस देने से मना करने पर मारपीट करने लगे।
गार्ड के चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सुचना होते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आरोपित युवकों को गिरफ्तार मे लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि आरोपित मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर के रहने वाले टीपू सुल्तान एवं गोबरिया निवासी राजकुमार उर्फ बाबु दुबे के खिलाफ मुकदमा की कार्रवाई की जा रही है।livehindustan.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें