गंगा नदी मे मिली नवजात शिशु
All Type news: माँ गंगा जिसे मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी भी कहते है। जिस गंगा में पिछले दिनों लाशे ही लाशें मिलने का सिलसिला शुरू हुआ उसी गंगा नदी में लकड़ी के संदूक में नवजात बच्ची रखी मिली। गाजीपुर के सदर कोतवाली एरिया के ददरी घाट के किनारे
नदी में बहते लकड़ी के बक्से से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी लोगों ने तत्काल उसे बाहर निकाला। बॉक्स खोला तो सभी आश्चर्य मे रह गए। दुर्गा और भगवान विष्णु का फोटो भी लगा हुआ था और लड़की के कमर में चुंदरी बंधी हुई थी। बच्ची की जन्म कुंडली भी बाक्स में रखी मिली है। इसमें उसका नामकरण मे गंगा नाम रखा गया था। मल्लाह बच्ची को गोद मे लेकर अपने घर ले गया और नहला धुला कर अपने घर पर ही रख लिया था।
तेज होने के चलते कई घंटे तक इस मल्लाह ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं की । लेट शाम सिविल ड्रेस में एक युवक और युवती उसके घर पहुंचे और बच्ची को मांगने लगे। परिवार वालो ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब सुचना पुलिस तक पहुंची। लड़की के साथ मिले सारे सामान के साथ मल्लाह पुलिस चौकी पहुंचा और बच्ची को पुलिस को सौप दिया। तद
इस परिवार ने बच्ची को पालने की इच्छा से इन लोगों ने जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर भी सौंपा। इस पर जिलाधिकारी ने इन परिवार के लोगों से 1 सप्ताह बाद इस विषय में फैसला लेने की बात कही। फिलहाल बच्ची को आशा ज्योति केंद्र में रख लिया गया है। पुलिस प्रशासन इस बच्ची के बारे में और जानकारी पता लगाने में जुटी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें