Up के गोण्डा जिला मे गैस सिलेंडर फटने से हुआ भयानक हादसा कइयो की गई जान


All Type news: जिला गोंडाः UP के गोंडा में उस वक्त हड़कंप  मच गई जब एक घर में खाना बनाते वक्त  गैंस सिलेंडर अचानक दग  गया। घटना  इतना भयानक था कि दो घर  मिट्टी मे मिल गए। इस हादसे के दौरान  दोनों घरों के 15 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 8 की मौत हो गई।

आपको जानकारी दे दे कि 7 अन्य घायलों को इलाज के जिला अस्पताल भेजदिया  गया है।


मलवे  मे भी एक  बच्चे को उसके अंदर होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची राहत बचाव कार्य जारी है। अभी तक 2 महिला, 2 पुरुष और 4 बच्चों के शवों को निकाल लिया गया है। वही 7 को अस्पतार भेएसपीजा गया है।
 एसपी और उप जिलाधिकारी के निर्देशन के अनुसार  राहत एवं बचाव कार्य शुरू है। फिलहाल विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं हो  पाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,