Bhopal hamidiya :मरने वाले baby की संख्या पहुंची 7 हुई , पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्यूरी में मासूमों के शव पहुंचे ; मंत्री का दावा 4 की ही मौत


All Type news:हमीदिया अस्पताल में आग से मरने वाले बच्चों का पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है । मर्च्यूरी में 7 बच्चों के शव लाए गए हैं । इससे पहले अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने मंगलवार सुबह हमीदिया अस्पताल पहुंचे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की जांच की जिम्मेदारी सुलेमान को दी है । वे 20 मिनट तक ही यहां रहे । उनके साथ गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन भी थे । CM शिवराज भी हमीदिया आ सकते हैं । DIG इरशाद वली और मंत्री सारंग पहले से ही पहुंच गए हैं । उधर , परिजन का दावा है कि four बच्चों की मौत की जानकारी सरकार की ओर से दी गई है , लेकिन आंकड़े इससे ज्यादा हैं । उनका कहना है कि रात ढाई बजे से मंगलवार सुबह तक अस्पताल मैनेजमेंट ने कई परिजन को उनके बच्चों की मौत की खबर दी है । ऐसे में आंकड़ा बढ़ सकता है । 
सुबह eleven बजे मंत्री विश्वास सारंग को लोगों ने घेर लिया । मंत्री ने उन्हें समझाते हुए कहा कि four बच्चों की ही मौत हुई है , बाकी बच्चों का बेहतर इलाज किया जा रहा है । परिजन को 4-4 के ग्रुप में बच्चों के पास ले जाया जाएगा । हादसे के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे । इसके बाद लोग शांत हुए । 

शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया के कैम्पस में बने कमला नेहरू गैस राहत हॉस्पिटल में सोमवार रात 9 बजे आग लग गई थी । आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बच्चा वार्ड के SNCU में लगी । यहां forty बच्चे भर्ती थे । बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हादसा हुआ और पीडियाट्रिक वेंटिलेटर ने आग पकड़ ली । फिर ये आग उस वॉर्मर तक पहुंच गई , जिसमें बच्चों को रखा गया था ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई