भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास सुविधा उपलब्ध होगा
वीडियो में जानकारी दी गई है कि पुनर्निर्मित स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है. इस रेलवे स्टेशन पर महिलाओं और पुरुषों के लिए वातानुकूलित लाउंज और डॉरमेट्री, वीआईपी लाउंज, आधुनिक शौचालय, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां जैसी आदि सुविधाएं दी गई हैं. रेलवे का कहना है कि हबीबगंज स्टेशन के पुनर्निर्माण पर ₹100 करोड़ खर्चा हो चूका है.
मिली जानकारी के अनुसार ,
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्दी ही बैटरी से चलने वाली कार की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए यात्रियों को तोड़ी सी शुल्क चुकानी पड़ेगी. यात्री बैटरी से चलने वाली कार प्लेटफार्म 1 और 5 की तरफ टिकट बुकिंग काउंटर के करीब जा सकेंगे. पर यह सुविधा भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहले से है. हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार शुरुआत होने से बीमार, दिव्यांग एवम बुजुर्ग यात्रियों को काफी सहायक और मदद मिल सकती है. अभी ऐसे पैसेंजर को व्हीलचेयर की मदद लेनी पड़ती है. रेलवे स्टेशन के अंदर अभी अंडरग्राउंड सब-वे से पहुंचना पड़ता है. इसकी वजह से बीमार, दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
लिफ्ट और एस्केलेटर की मिलेगी सुविधा
भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन के में कुर्सियों की संख्या और बढ़ाने का भी काम होगाी . इसके बाद ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अभी सीटों की संख्या कमी होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पडती है. स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर का काम हो चूका है . अब यात्रियों को प्लेटफार्मों तक आने में आसानी रहेगी.
रेलवे ने बताया है कि स्टेशन में पहले से व्हीलचेयर की व्यवस्था थी . अब बैटरी चलित कार की व्यवस्था भी जल्दी शुरू हो जाएगी. इसके लिए मामूली सी रकम देनी पड़ेगी ताकि लोगों की जेब ज्यादा ढीली ना करनी पड़े. बताया जा रहा है कि 20 सितंबर से बैटरी चलित कार की सुविधा यात्रियों को मिल शक्ति है . दो बैटरी चलित कार के आर्डर दे दिए हैं, जो जल्द ही मिल जाएंगी.http://dhunt.in/lCQXH?s=a&uu=0x183146796deed3e1&ss=pd
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें