काली बोलकर घर से बाहर निकाला,90 लाख मे हुई थी शादी


All Type news राजस्थान ,जयपुर की विवाहिता को ससुराल के परिवार वालो  ने 1 करोड़ रुपए और लग्जरी कार नहीं देने पर घर से बाहर कर  दिया । लड़की बार - बार विनती करती रही , लेकिन उन्होंने उसकी एक ना सुनी । ससुराल वाले उसे ताना मारने  लगे कि तेरी जैसी काली लड़की को हम  क्या करेंगे । पड़ोसियों ने लड़की की मां को इसके बारे में जानकारी दी तो उसे चेन्नई में उसके ससुराल से जयपुर लेकर आ गई  लड़की के घरवालों ने जयपुर के विद्याधर नगर थाने में इस मामले  को दर्ज करवाया है । I पीड़िता रुचिका संचेती ( 32 ) ने कहा कि उसकी शादी 18 जून 2017 को प्रशांत कोठारी पुत्र सुरेश कोठारी निवासी चेन्नई से जयपुर में हो  हुई थी । 2016 में रोका जैसी रस्म  किया था , जिसमें पिता ने 9 लाख रुपए खर्च किए थे । दामाद को सोने की चेन , ब्रेसलेट , अंगूठी एवं  सास , ससुर , ननद , ननदोई से लेकर बाकी रिश्तेदारों को सोने की चेन और अन्य गिफ्ट भी  दिए थे । दिसंबर 2016 में उसके पिता शांत हो गये । उसका एक भाई विकलांग अवस्था और बहन छोटी है । पिता की शांत होने के बाद मां साधारण तरीके से शादी करना चाहती थी , लेकिन ससुराल वालों ने प्रेशर बनाने पर  जयपुर में शादी करवानी पड़ी । प्री वेडिंग शूट का 3 लाख और होटल का सारा खर्चा भी लड़की की माँ ने उठाई  । मां ने सारी सेविंग , LIC से भी पैसे निकलवाये थे  । 3 दिन समारोह चला और 6 हजार से ज्यादा लोग विवाह  मे   पहुचे थे । शादी में खर्च हुए  90 लाख रुपए पीड़िता ने बताया कि विवाह  में उसकी मां ने फर्नीचर के 10 लाख , कपड़ों पर 7 लाख , मिठाइयों पर 1 लाख , गहनों पर 30 लाख , इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 5 लाख रुपए भी  दिए थे और शादी पर करीब 90 लाख रुपए खर्च हुआ  । शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे ताना मारने लगे कि तेरे पिता मारवाड़ी सेठ थे , हमें शादी में क्या मिला  ? ससुराल वाले ताना मारते थे कि तेरी जैसी काली सक्ल की लड़की का क्या करेंगे । इसके बाद उसे सताने  लगे । करीब 5 महीने तक परिवार के बीच आपसी कहासुनी  चली । फिर 1 करोड़ मांगे , घर से बाहर निकाला पीड़िता ने बताया कि मार्च में वह जब बेंगलुरु से चेन्नई गई तो ससुराल वालों ने घर का दरवाजा  नहीं खोला । पहले काली बोलकर ताने मारे और इसके बाद उन लोगो ने कहा  कि 1 करोड़ रुपए और लग्जरी कार देनी  होगी । नौकरी भी छोड़ने का कहा तो पीड़िता ने मना कर दिया और उसे यह बोल कर घर से बाहर धक्के मार  दिया कि अब घर मत आना । इसके बाद वहां के  पड़ोसियों ने पीड़िता  लड़की को अपने घर  रखा और मां तक खबर पहुंचा दी । करीब 7 मार्च को उसकी मां उसे जयपुर ले आई । यहां आने के बाद पीड़िता के ससुराल वालों से कहासुनी हुई  लेकिन वे 1 करोड़ रुपए , लग्जरी कार और लड़की को नौकरी छोड़ने की शर्त रखी । आखिर शनिवार देर शाम को विद्याधर नगर थाने में पीड़िता के परिवार की ओर से मामला की रिपोट लिखवाई गई  । लड़के का 50 लाख रुपए का पैकेज , लड़की भी IT कंपनी में पीड़िता ने आप  बीती सुनाई कि उसके पति का MNC कंपनी में जॉब करते हैं और उनका 50 लाख रुपए का पैकेज है । रूचिका खुद बेंगलुरु में एक कंपनी में नौकरी  करती है । रूचिका ने कहा  कि जब भी वह बेंगलुरु से चेन्नई आती तो दरवाजा  नहीं खोला करते  थे और बेइज्जत करते । यहां तक की फेस्टिवल  पर गहने और घर खर्च के लिए भी रुपए मांगने की हट करने लगे । इस बीच नौकरी छोड़ने का भी दबाव देते थे ।https://dainik-b.in/diGoD6oTijb

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,