नौकरानी ने मालिक के घर से भाई से मिलकर 85 हजार की चोरी की
All Type news:बिजनेसमैन कारोबारी के घर से 85 हजार रुपए चोरी के मामले, पुलिस के सामने आई है । चोरी घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दी है । चोरी के बाद उसने रुपए गार्डन में किसी ईट के नीचे छुपा दिये थे । पैसे रात में दीवार फांदकर उसका भाई लेकर चला गया था। पुलिस ने नौकरानी के पास से 20 हजार रुपए जब्त किए हैं। जबकि उसका चचेरा भाई की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
तेजाजी नगर में 26 दिसंबर को नितिन सिंह राजपूत ने घर के तिजोरी से 85 हजार रुपए नकद चोरी हो गया था । राजपूत ने घर की नौकरानी पर संदेह किया था। मामले में एक टीम गठित कर संदेही नौकरानी के बारे मे जांच होने पर ।सबूत मिलने के बाद पुलिस ने नौकरानी अनीता पाटिल निवासी भावनानगर को हिरासत मे लिया । पूछताछ में बताया कि उसने अपने चचेरे भाई अंकित निवासी नागपुर के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की।
अनीता काम खत्म करने के बाद नकदी चुराकर घर के गार्डन में ही ईंट के पास छिपा दिया। रात में उसका भाई अंकित बाउंड्रीवाल कूदकर आया और रुपए लेकर चला गया। इसके बाद दोनों ने रुपयों का बंटवारा कर लिया। पुलिस ने अनिता के घर रखी पेटी से 20 हजार रुपए बरामद किए। उसका भाई अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैसबूत मिलने के बाद पुलिस ने नौकरानी अनीता पाटिल निवासी भावनानगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अनीता ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई अंकित निवासी नागपुर के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की।
अनीता ने काम करते समय रूपये निकलकर घर के गार्डन में ही ईंट के नीचे रख दी थी । रात में उसका भाई अंकित बाउंडरी का दीवाल फांदकर आया और रुपए लेकर चला गया। इसके बाद दोनों ने रुपयों का बंटवारा कर लिया। पुलिस ने अनिता के घर रखी बॉक्स से 20 हजार रुपए पाए । उसका भाई अभी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर पाई है .|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें