महिला के खाते से 3.40 लाख की ठगी की जालसाजों ने

All Type news:ऑनलाइन चोरी की  घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.ए खबर नवादा शहर के मुहल्ले का है, जहां जालसाजों ने महिला  के अकाउंट  से तीन लाख चालीस हज़ार रुपये चोरी कर लिए . खाता धारक  ने इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस में सूचित  की है. पुलिस अपनी कार्यवाही  में जुटी हुई है.

 यह मामला  शहर के गढ़ पर, मुहल्ले की बताई जा रही है. जहां कुछ जालसाजों ने एक महिला के खाते से गलत तरीके से पैसे निकल लिए , रेखा देवी मंगलवार को अपने पासबुक को प्रिंट करने बैंक गई थी, प्रिंट करने के बाद देखा खाते मे  उसके  मात्र तीन सौ सोलह  रुपये बची थी, खाता देखते ही रेखा देवी के होश उड़ गए

 रेखा देवी ने बताया कि जब उन्होंने प्रिंट करवाकर देखा कि मेरे अकाउंट  में मात्र 316 रुपया बचे हैं तो उनके होश ही उड़ गए.

 उन्होंने ये पैसे अपने बेटी की शादी के लिए जमा किये थे, लेकिन जालसाजों ने एटीम मशीन के माध्यम से पूरा खाता ही साफ कर दिया . उन्होंने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक और नगर थाने को आवेदन के माध्यम से दी है. उन्हें आसा  है कि पुलिस जल्द से जल्द जालसाजों को गिरफ्तार करेगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,