यदि आप का स्मार्टफोन खो जाये तो इस के मदद से आसानी से पता लगा सकते है


All Type news:अपन लोगो ने कई बार देखा होगा कि लोग बेसुध में अपने स्मार्टफोन कहीं रखकर आ जाते है या कहीं खो जाता है और  दरासल कई बार फोन चोरी भी हो जाता है। फोन चोरी हो जाने पर सब लोग टेंशन मे  पड़ जाते है और साथ ही उनकी पहत्त्वपुर  जानकारी भी गायब  जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी तरीका या ट्रिक की जानकारी देंगे, जिनकी सहायता से आपलोग  आसानी से अपने चोरी या गायब  हुआ स्मार्टफोन खोज पाएंगे। आइए कुछ जानकरी लेते है इसके बारे में..

 एंटी थेफ्ट अलार्म
 यूजर्स को अपने फोन की सुरक्षा के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप को डाउनलोड करके रखना चाहिए । अगर कोई भी अन्य व्यक्ति आपका फोन उठाने का  कोशिश करता है, तो फोन आटोमेटिक तेजी से बजने लगेगा।या फिर किसी भीड़ भाड़ वाली स्थान  पर कोई आपका फोन चोरी करने की कोशिश करता है, तो तभी भी आप का फोन इसकी जानकारी यूजर को देगा।
थीफ ट्रैकर
अगर आप का फोन किसी ने  चोरी करली  और आप  के फोन में यह ऐप इनस्टॉल है, तो यह ऐप फोन को ढूंढने में आप की मदद जरूर करेगा। वहीं यह ऐप चोर की पूरी जानकारी अपने आप  तक पहुंचा देगा और साथ ही यह ऐप चोरी करने वाले की (चोर की )फोटो तक खीचकर भी आप को  देगा।
लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस आप इस ऐप की मदद से अपने दूसरे चोरी या गुम हुए फोन का पता लगाने मे मदद करेगा । इसके साथ ही अगर चोरी के बाद फोन स्विच ऑफ मे रखता  है, तो यह ऐप फोन की आखरी लोकेशन की जानकारी भी देगा। इसकी मदद से आप अपने फोन को सरलता पुरबक  खोज पाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई