यदि आप का स्मार्टफोन खो जाये तो इस के मदद से आसानी से पता लगा सकते है
एंटी थेफ्ट अलार्म
यूजर्स को अपने फोन की सुरक्षा के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप को डाउनलोड करके रखना चाहिए । अगर कोई भी अन्य व्यक्ति आपका फोन उठाने का कोशिश करता है, तो फोन आटोमेटिक तेजी से बजने लगेगा।या फिर किसी भीड़ भाड़ वाली स्थान पर कोई आपका फोन चोरी करने की कोशिश करता है, तो तभी भी आप का फोन इसकी जानकारी यूजर को देगा।
थीफ ट्रैकर
अगर आप का फोन किसी ने चोरी करली और आप के फोन में यह ऐप इनस्टॉल है, तो यह ऐप फोन को ढूंढने में आप की मदद जरूर करेगा। वहीं यह ऐप चोर की पूरी जानकारी अपने आप तक पहुंचा देगा और साथ ही यह ऐप चोरी करने वाले की (चोर की )फोटो तक खीचकर भी आप को देगा।
लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस आप इस ऐप की मदद से अपने दूसरे चोरी या गुम हुए फोन का पता लगाने मे मदद करेगा । इसके साथ ही अगर चोरी के बाद फोन स्विच ऑफ मे रखता है, तो यह ऐप फोन की आखरी लोकेशन की जानकारी भी देगा। इसकी मदद से आप अपने फोन को सरलता पुरबक खोज पाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें