भोपाल : अयोध्या नगर ,लड़की से लूट- पाट आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
All Type news:मध्यप्रदेश भोपाल : अयोध्या नगर इलाके में एक लड़की से लूट -पाट का की खबर सामने आया है ।लुटेरे,एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन आदमी थे। आरोपितों ने कॉल सेंटर के लड़की की मोबाइल चुराकर भाग रहे थे । बाद में जब युवती ने शोर मचाया तो लोगों ने लुटेरों का पीछा कर मोबाइल छीन ली एवं लुटेरो को पुलिस को सौप दिया । स्थानीये पुलिस ने तीनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर हिरासत मे ले लिया है।
अयोध्या नगर पुलिस ने बताया पूनम कोची (20) N- sector अयोध्या नगर में रहती है। वह एक कॉल सेंटर में काम करती है। गुस्र्वार को शाम 4:30 बजे वह कॉल सेंटर के ऑफिस से घर जा रही थी। अपने घर से करीब 200 मीटर दूर पहुंची थी, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे आए और फरियादिया को ओवरटेक करते हुए बाइक उसके सामने लाकर खड़ा कर दी ।लड़की कुछ समझ नहीं पाई , इसके पहले ही बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहोल बन गया |
लोगों ने लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
फोन छीनने के बाद लड़की ने शोर मचाया तो लुटेरे फोन छीनकर बाइक से भगने लगे। सड़क पर आते जाते लो्गों ने देखा तो बाइक सवार तीनों आरोपितों को दौडाकर पकड ली उसके बाद जमकर कुटाई की उसके बाद पुलिस को फोन कर सूचना देकर बुलाया। बाद में आरोपितों को उनको सौप दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों का पुराना कोई मामला नहीं दर्ज है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें