प्रेमिका के घर पकड़ा गया प्रेमी, परिवार वालों ने खूब की पिटाई, प्रेमी को पंचायत को सौंपा पंचायत जबरदस्त फैसला सुनाया

 

All Type news: समीपवर्ती एक कस्बे  में प्रेमिका के घर पे पहुंचकर  मिलना प्रेमी व्यक्ति को महगा  पड़ गया। प्रेमिका के परिवारो  ने प्रेमी  को बंधक बना कर उसकी जमकर पिटाई  की। बाद में उसे पंचायत को  सौपा  दिया। पंचायत ने उस आदमी  को दो साल  तक गांव से दूर  रहने का फैसला  सुनाया है।


नगर के समीपवर्ती गांव रहने वालें आदमी को  गांव की ही लड़की  से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन  प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के चाह मे उसके घर जा पहुंचा । इसकी जानकारी होने पर प्रेमिका  के  परिवार वालों ने प्रेमी को बंधक बनाकर उसकी अच्छे से पिटाई करने के बाद पंचायत बुलाकर पंचों के हवाले सौप  दिया। इस मामले की पता लगतें ही  गांव में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया।


गांव में पंचायत में इकट्ठे हुए  सब लोग ।


मिली जानकारी के अनुसार पंचों ने दोनों पक्ष की बातें सुनी। इसके बाद पंचों ने  प्रेमी युवक को दो वर्ष तक गांव से बाहर रहने का फैसला सुना दिया। इसके बाद दोनो पक्षों  के बीच राजीनामा हो गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,