बैंकिंग ,अब बच्चो के नाम पर भी खोल सकते है खाता ,जाने क्या है sbi का सुविधा


All Type news: कोरोना वायरस के महामारी से लोग बेहद परेशान हैं। इसी की वजह से सब  क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। निवेशक भी फायदे  को लेकर परेशान हैं। ऐसे में व्यक्तियों ने फाइनेंशियल प्लानिंग के महत्व को भी समझा है।अपने  बच्चों को पैसे की अहमियत के बारे में जानकारी देना  और उनमें अच्छी वित्तीय आदतें विकसित करना बेहद अनिवार्य  है। अगर  हम बच्चों को कम उम्र में ही सही वित्त शिक्षा दें कि बचत करना हमारे लिए आहम  है और पैसों से हम क्या क्या  कर सकते हैं, तो उनका आगे का जीवन सरल  हो जाएगा और भविष्य में कठिन परिस्थितियों का सामना वे आसानी से कर पाएंगे।

इस नियम में हम अपने बच्चे को हर महीने जेब खर्च के रूप में एक छोटी-सी रकम दे सकते हैं।और  उन्हें एक गुल्लक देकर बचत करने की आदत डलवा सकते हैं।
आप अपने बच्चों को पैसे देकर बचत करना  सिखा सकते हैं और उन्हें ये बताना की ये पैसा एक महीने तक चलाना है और इसमें से तोड़ी  पैसों की बचत भी करनी है। ये नियम करके वह धीरे-धीरे अच्छी-खासी रकम इक्क्ठा  कर सकता है और फिर अपनी बचत  से वे मनचाहा सामान खरीद सकते हैं।

पर आधुनिक बैंकिंग के जमाने में बच्चों के पास उसी के नाम से बैंक में खाता खोलने के भी विकल्प हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

भारत  का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है। पहला कदम और पहली उड़ान नाम से बचत खाता आप अपने घर बैठे ऑनलाइन  खोल सकते हैं। इसमें बच्चों के लिए पैसे निकालने की सीमा भी तय की गई है। इसमें दो तरीके के एसबीआई द्वारा नाबालिग बच्चों के लिए दो तरह  के खाते खोलने की सुविधा उपलब्ध है। 1- पहला कदम और दूसरा- पहली उड़ान। पहला कदम तथा पहली उड़ान संपूर्ण बैंकिंग उत्पादों के ग्रुप  हैं, ये बच्चों को पैसे की सेविंग का महत्व सीखने में मदद करते हैं।

दोनों सेविंग अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि विशेषताओं से परिपूर्ण हैं, जो न केवल बच्चों आधुनिक बैंकिंग से रूबरू  करवाती हैं बल्कि उन्हें व्यक्तिगत वित्तपोषण की जानकारी  से भी अवगत करवाती हैं। ये सभी विशेषताएं दैनिक सीमाओं के साथ ही हैं ताकि यह तय किया जा सके कि बच्चे पैसे का खर्च समझदारी से करें। पहला कदम बच्चे के पैदा होने के साथ 10 वर्ष  से कम उम्र के बच्चों के लिए ही है। वहीं, पहली उड़ान 10 वर्ष से अधिक  बच्चों के लिए है।

आइए जानते हैं इन दोनों खातों की क्या विशेषताएं ।

खाते की मैन  बातें

उपलब्ध होंगी चेकबुक ।डिजाइन की गई  विशेष रूप से वैयक्तिकृत चेकबुक (10 चैक पन्नों के साथ)।

मोबाइल नंबर रिकॉर्ड किया जाता है खाताधारक का ।

इंटरनेट मोबाइल बैंकिंग के लिए 2,000 रुपये की दैनिक लेनदेन सीमा।

पूछताछ ,जानकारी तथा सीमित लेनदेन के अधिकार के साथ इंटरनेट बैंकिंग जैसे - बिल भुगातन, एनईएफटी, आदि।

इंटरनेट बैंकिंग 5000 की दैनिक लेनदेन सीमा।

इस खाते में एटीएम डेबिट कार्ड सुविधा भी मिलेगी ।
आइये जानते हैं आप अपने बच्चों का खाता कैसे खुलवा सकते हैं।

आप अपने घर बैठे ही पहला कदम और पहली उड़ान खाता खुलवा सकेंगे -

इस सुबिधा लिए सबसे पहले आपको एसबीआई की वेबसाइट (sbi.co.in) पर पहुंचना होगा। इसके पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें।

आपको डिजिटल और इंस्टा सेविंग खाते का एक पॉप अप फीचर्स दिखेगा और ओपन डिजिटल अकाउंट का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करेंके ।

इस प्रक्रिया के बाद अप्लाय पर क्लिक करें और खाता खोलने के लिए अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें।

इस प्रक्रिया को सक्सेस करने के लिए एक बार बैंक के ब्रांच में जाना जरूरी है।  आप ऑफलाइन तरीके से एसबीआई की ब्रांच में भी जाकर खाता खोल सकते हैं।

आप को मालूम हो कि एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने कहा कि उसका संपत्ति आधार मार्च तिमाही में 5 लाख करोड़ रुपये को पार हो गया है और वह यह सक्सेज  हासिल करने वाली देश की पहली म्यूचुअल फंड कंपनी है। एसबीआई एमएफ ने  अपने बातो में कहा कि उसकी औसत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 2020-21 में 35 प्रतिशत बढ़कर 5.04 लाख करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3.73 लाख करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में एसबीआई एमएफ का संपत्ति आधार 4.56 लाख करोड़ रुपये हुआ  था।कर पाएंगे।

इस नियम में हम अपने बच्चे को हर महीने जेब खर्च के रूप में एक छोटी-सी रकम दे सकते हैं।और  उन्हें एक गुल्लक देकर बचत करने की आदत डलवा सकते हैं।
आप अपने बच्चों को पैसे देकर बचत करना  सिखा सकते हैं और उन्हें ये बताना की ये पैसा एक महीने तक चलाना है और इसमें से तोड़ी  पैसों की बचत भी करनी है। ये नियम करके वह धीरे-धीरे अच्छी-खासी रकम इक्क्ठा  कर सकता है और फिर अपनी बचत  से वे मनचाहा सामान खरीद सकते हैं।

पर आधुनिक बैंकिंग के जमाने में बच्चों के पास उसी के नाम से बैंक में खाता खोलने के भी विकल्प हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

भारत  का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है। पहला कदम और पहली उड़ान नाम से बचत खाता आप अपने घर बैठे ऑनलाइन  खोल सकते हैं। इसमें बच्चों के लिए पैसे निकालने की सीमा भी तय की गई है। इसमें दो तरीके के एसबीआई द्वारा नाबालिग बच्चों के लिए दो तरह  के खाते खोलने की सुविधा उपलब्ध है। 1- पहला कदम और दूसरा- पहली उड़ान। पहला कदम तथा पहली उड़ान संपूर्ण बैंकिंग उत्पादों के ग्रुप  हैं, ये बच्चों को पैसे की सेविंग का महत्व सीखने में मदद करते हैं।

दोनों सेविंग अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि विशेषताओं से परिपूर्ण हैं, जो न केवल बच्चों आधुनिक बैंकिंग से रूबरू  करवाती हैं बल्कि उन्हें व्यक्तिगत वित्तपोषण की जानकारी  से भी अवगत करवाती हैं। ये सभी विशेषताएं दैनिक सीमाओं के साथ ही हैं ताकि यह तय किया जा सके कि बच्चे पैसे का खर्च समझदारी से करें। पहला कदम बच्चे के पैदा होने के साथ 10 वर्ष  से कम उम्र के बच्चों के लिए ही है। वहीं, पहली उड़ान 10 वर्ष से अधिक  बच्चों के लिए है।

आइए जानते हैं इन दोनों खातों की क्या विशेषताएं ।

खाते की मैन  बातें

उपलब्ध होंगी चेकबुक ।डिजाइन की गई  विशेष रूप से वैयक्तिकृत चेकबुक (10 चैक पन्नों के साथ)।

मोबाइल नंबर रिकॉर्ड किया जाता है खाताधारक का ।

इंटरनेट मोबाइल बैंकिंग के लिए 2,000 रुपये की दैनिक लेनदेन सीमा।

पूछताछ ,जानकारी तथा सीमित लेनदेन के अधिकार के साथ इंटरनेट बैंकिंग जैसे - बिल भुगातन, एनईएफटी, आदि।

इंटरनेट बैंकिंग 5000 की दैनिक लेनदेन सीमा।

इस खाते में एटीएम डेबिट कार्ड सुविधा भी मिलेगी ।
आइये जानते हैं आप अपने बच्चों का खाता कैसे खुलवा सकते हैं।

आप अपने घर बैठे ही पहला कदम और पहली उड़ान खाता खुलवा सकेंगे -

इस सुबिधा लिए सबसे पहले आपको एसबीआई की वेबसाइट (sbi.co.in) पर पहुंचना होगा। इसके पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें।

आपको डिजिटल और इंस्टा सेविंग खाते का एक पॉप अप फीचर्स दिखेगा और ओपन डिजिटल अकाउंट का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करेंके ।

इस प्रक्रिया के बाद अप्लाय पर क्लिक करें और खाता खोलने के लिए अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें।

इस प्रक्रिया को सक्सेस करने के लिए एक बार बैंक के ब्रांच में जाना जरूरी है।  आप ऑफलाइन तरीके से एसबीआई की ब्रांच में भी जाकर खाता खोल सकते हैं।

आप को मालूम हो कि एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने कहा कि उसका संपत्ति आधार मार्च तिमाही में 5 लाख करोड़ रुपये को पार हो गया है और वह यह सक्सेज  हासिल करने वाली देश की पहली म्यूचुअल फंड कंपनी है। एसबीआई एमएफ ने  अपने बातो में कहा कि उसकी औसत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 2020-21 में 35 प्रतिशत बढ़कर 5.04 लाख करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3.73 लाख करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में एसबीआई एमएफ का संपत्ति आधार 4.56 लाख करोड़ रुपये हुआ  था। https://www.sksmartnews.com/2021/06/up.html

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,