भारत बंद, आज जीएसटी, फ्यूल कीमतों के खिलाफ ट्रेडर -ट्रांसपोर्ट हड़ताल रहेगा
इस बंद पर पुरे देशभर के बाजार बंद रहेंगे और कोई भी व्यापारिक लेनदेन नहीं होंगी. देश के सभी राज्यों के अधिकतर व्यापारिक संगठन बंद मोर्चे में शामिल होंगे .
Bharat band Today : दिल्ली के CTI ने लिया बाजारों को खोले रखने का निर्णय
GST के कठिन प्रावधानों के खिलाफ में गुरुवार को व्यापारियों के संगठनसमूह चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने एक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग का आयोजीत करके व्यापारियों की पंचायत बिठाई , जिसमें दिल्ली की 240 बड़ी व्यापारिक संस्थाओं ने शामिल हुए . CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा है कि आज की मीटिंग में सभी ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया कि GST के काले कानूनों का विरोध जारी रखेंगे पर दिल्ली बंद करना इसका हल नहीं है इस कारण कल दिल्ली में सभी बाजार और दुकानें खुली होनी चाहिए .
उन्होंने ये भी कहा कि GST के मौजूदा स्वरूप ने कारोबारियों की समस्याएं बढ़ा दी है और GST में बहुत कुछ नये नियम आ रहे हैं जो कि व्यापारियों की हिसाब से बहुत ही घातक हैं. सीटीआई ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र भी लिख चुके है, जिसमें अति आवश्यक बिन्दुओं का जिक्र किया गया है और साथ ही वित्त मंत्री से व्यापारियों ने मिलने का भी समय मांगा है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें