पोस्टमार्टम को भेजा गया , युवक चौराहे पर चाय पीता मिला आइए जानें पूरा मामला



All Type news: देवरियाः उत्तर प्रदेश  के देवरिया में एक हैरत  करने देने वाली न्यूज़  सामने आई है मामला यह है की  एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद अस्पताल मे पहुँचाया गया  युवक की शिनाख्त के बाद सलेमपुर कोतवाली मे पुलिसकर्मियों  ने पंचायतनामा के  भरकर शव को पीएम के लिए मर्चरी भेजा गया । पर  कुछ समय बाद  पता चला कि मृत युवक तो जिंदा हो गया और अपने गाँव  के चौराहे पर चाय पी रहा है तब जाकर तत्काल  में शव को पोस्टमार्टम करने से रोका दिया गया ।

दरअसल , मामला सलेमपुर कोतवालीथाना  क्षेत्र के धनौती रेलवे क्रासिंग के पास के इलाके का है । जहां सड़क किनारे एक युवक  घायल अवस्था में मिला जिसे आस -पास लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी सलेमपुर भिजवा दिया  जहां डॉक्टरों ने मृत बता  दिया।
जानकारी किसी ने थाना मईल के श्री नगर कस्बे में पहुँचा दी कि इस ग़ांव के फुलेश्वर जो उनकी  उम्र 55 की मौत  हो गयी है तत्काल  में इनका लड़का रविन्द्र अपने लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा तो शव देखकर रोने- बिल्खने  लगा,इसके  शिनाख्त करने के बाद सलेमपुर कोतवालीथाना  पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया ।बेटा भी मर्चरी गया।

इस घटना चलते  ग़ांव में फुलेश्वर की मौत से कोहराम मच गया था।अंत्येष्टि के लिए बांस भी काट लियाf  गया । इसी चलते  कस्बे में फुलेश्वर जिनके मौत की खबर से कोहराम  मचा था वही ओ  दुकान पर चाय पी रहा था किसी ने कहा कि तुम्हारी तो  मौत हो गयी थी पूरा हल्ला है और तुम्हारा अपना बेटा मोर्चरी गया   हुआ  है  तभी  वही से वीडियो कॉल के जरिये उसके लड़के से बात करवाई गई अपने पिता को जिन्दा  देखकर वह खुश होकर घर आया  और ग़ांव में भी खुशीया फ़ैल गयी।इसकी सूचना सलेमपुर पुलिस को दी गई तो लावारिस शव का पीएम होने से रुकवाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,