कुत्ता बना करोड़ो संपत्ति का मालिक
कुत्ते को बनाया आधा जायदाद का हकदार
मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र के बाड़ीबड़ा गांव में रहने वाले किसान ओमनारायण ने अपने कुत्ते जैकी को उसकी ईमानदारी एवं वफादारी का ईनाम दिया है. दरासल कुत्ते के मालिक ओमनारायण ने अपनी जो वसीयत बनवाई है उसमें प्रॉपर्टी की आधा हिस्सा अपनी बीबी चंपा वर्मा और आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी के नाम किया है.किसान ने कहा कि कुत्ते ने उनकी बहुत मदद की है इसलिए उनकी इन्तिकाल के बाद वह लावरिस न रह जाए इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है.
कानून तरीको से शपथपत्र भी बनवाया
कुत्ते को संपत्ति का हिस्सेदार बनाने के लिए ओमनारायण ने अच्छी तरह से कानूनी शपथपत्र भी बनवाया है. जिसमें उन्होंने लिखवाया कि वह अपने पूरे होशोहवाश में अपनी धन संपत्ति का आधा हिस्सा अपने कुत्ते के नाम कर रहा हूँ . दरासल वह मुझे सबसे ज्यादा प्रिय है इसलिए मेरी मौत के बाद मेरी संपत्ति के50% हिस्से का मालिक मेरा कुत्ता जैकी माना जाएगा.
कितनी संपत्ति का मालिक बनेगा डॉग जैकी
ओमनारायण किसान के पास 18 एकड़ , खेत घर और ट्रैक्टर के बाद कई और संपत्तियां भी हैं, जिसका टोटल अकड़ा करोड़ों रुपए हैं, ऐसे में 50% संपत्ति का हिस्सेदार बनने के बाद डॉगी जैकी भी करोड़ पति बन जायेगा .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें