प्रैंक के बहाने करते थे लड़कियो से गन्दी हरकत ,कमाते थे करोडो ,पुलिस ने तीन को ग्रिफ्तार किया
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा कि लेडीसो के साथ अश्लील रवैया करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है.
पुलिस ने बताया कि ये लोग पब्लिक प्लेस जैसे जगहों पर लड़कियों (Girls) के गलत तरीके से टच करके वीडियो बनाते थे और उसे वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने ये भी बताया की आरोपी वीडियो में अभद्र शब्द का इस्तेमाल करते थे. आरोपियों ने इससे तक़रीबन 2 करोड़ रुपए भी कमाए थे
गन्दी वीडियो बनाकर 2 करोड़ की कमाए की
मुंबई पुलिस ने इस घटना के सन्दर्भ में मीडिया को जानकारी दी कि आरोपी लड़के पहले तो लड़कियों को प्रैंक करने के बहाने बुलाते . उसके बाद 5 से 10 मिनट तक उस लड़की की वीडियो बनाते थे. वीडियो को शूट करने के बाद वह सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे, जिससे उन लोगो ने करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई भी की है. अभी पुलिस इस मामले की जांच करने मे जुटी , ताकि इस गलत बर्ताव में शामिल दूसरे लोगों का भी पता चल लग सके .

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें