प्रैंक के बहाने करते थे लड़कियो से गन्दी हरकत ,कमाते थे करोडो ,पुलिस ने तीन को ग्रिफ्तार किया


All Type news: मुंबई में एक हैरान कर देने वाला ताजा मामला  सामने आया. पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को हिरासत मे  भी किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर लड़कियों को गलत तरीके से छूते थे और उनका  वीडियो शूट करके  यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते थे. और शौक  की बात तो ये है कि ये लोग इससे कमाई भी कर  रहे थे. लड़कियों के साथ अश्लील बर्ताव की शिकायत मिलने पर मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ने आरोपियों को खिलाफ एक केस दर्ज (#Case File) दर्ज किया था, इसके  बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) भी किया गया है.

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा कि लेडीसो के साथ अश्लील रवैया  करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है.
पुलिस ने बताया कि ये लोग पब्लिक प्लेस जैसे  जगहों पर लड़कियों (Girls) के गलत तरीके से टच करके वीडियो बनाते थे और उसे वीडियो को  सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने ये भी बताया की  आरोपी वीडियो में अभद्र शब्द का इस्तेमाल करते थे. आरोपियों ने इससे तक़रीबन  2 करोड़ रुपए भी कमाए थे

गन्दी  वीडियो बनाकर 2 करोड़ की कमाए की

मुंबई पुलिस ने इस  घटना के सन्दर्भ  में मीडिया को जानकारी दी कि आरोपी लड़के पहले तो लड़कियों को प्रैंक करने के बहाने बुलाते . उसके बाद 5 से 10 मिनट तक उस लड़की की वीडियो बनाते थे. वीडियो  को शूट करने  के बाद  वह सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे, जिससे उन लोगो ने  करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई भी की है. अभी  पुलिस इस मामले की जांच करने मे जुटी , ताकि इस गलत बर्ताव  में शामिल दूसरे लोगों का भी पता चल लग सके .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,