डेढ़ हजार किलो गांजा पकड़ा गया ,डीआरआई के द्वारा, 21तस्कर भी गिरफ्तार
DRI की इंदौर जोनल यूनिट के द्वारा, आंध्रप्रदेश के अराकू वैली इलाके से गांजे की बोरिया महाराष्ट्र के राहता कस्बे ले जा रहे थे । गुप्त सूचना के अनुसार ठंडी रात में नशीले पदार्थ की बोरिया ले जायेंगे ।
डीआरआइ की टीम ने रविवार-सोमवार की ठंडी रात में निगरानी करते रहे । जानकरी के आधार पर आंध्रप्रदेश में रजिस्टर्ड ट्रक क्रमांक एपी-05 टीटी 5856 को रोककर तलाशी की। ट्रक में नीम की जैविक खाद की बोरियों में गांजा रखे मिले जो छिपाकर ले जा रहे थे । डीआरआइ ने कुल 1534 किलो गांजा ट्रक से तलाशी के दौरान निकाला। मिले गांजे की बोरियो की कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की अनुमान लगाई रही है।
डीआरआइ के कहा , गांजे की बोरिया के साथ 5 तस्कारियो को भी गिरफ्तार मे लिया गया है। ट्रक आगे पूरे रास्ते नजर रखने के लिए तस्करों की समूह मे से एक कर भी चल रही थी। तस्करों की पूरी गिरोह की पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है। ताज़ा समाचार , डीआरआइ की इंदौर जोनल यूनिट इस वित्त वर्ष में 5842 किलो गांजा पकडी गई है । 21 लोग गिरफ्तारी हुई है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें