देखिए- राजस्थान का सबसे शातिर महाठग !


All Type news
 गहलोत के लडके के नाम से निकलवाई AUDI ; जेल  के अंदर  बंद था तो जेलर के सम्बन्धियों  से 6 लाख रु . ठगे , लोगों की नकली हूबहू  आवाज निकाल लेता है 8 वीं पास भेराराम
राजस्थान में सबसे शातिर ठग पकड़ मे आ  गया है । ये आदमी  SP , MLA समेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव के नाम से भी ठगी कर चुका है । शहेर के 16 जिलों में लोगों को अपना शिकार बना चुका शातिर ठग  भेराराम जिस जेल में रहा , उसके जेलर के रिश्तेदार से भी 6 लाख रुपए की हेराफेरी  कर चुका है । हाल ही में इसने जयपुर में SHO बनकर एक ज्वेलर से 3.5 लाख रुपए ठग लिया  । सुरेश घांची उर्फ भेरिया उर्फ भेराराम राजस्थान अलावा मध्यप्रदेश और गुजरात के विधायकों , बिजनेसमैन  और पुलिस अधिकारियों को ठग चुका है । दैनिक भास्कर ने इसका क्राइम रिकॉर्ड निकाला तो कई मामले एवं चौकाने वाली बातें सामने आई । पाली जिले के रजतनगर का निवासी  भेराराम सिर्फ 8वीं पास है और लोगों की वही  आवाज कॉपी कर लेता है । पुलिसकर्मी भी इसके सामने
कुछ भी बोलने से डरते हैं । 

इंदौर के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के लड़के से भी रुपए मांग चुका है । यह कभी SP तो कभी MLA बनकर बडे - बड़े बिजनेसमैन से दुर्घटना  का बहाना बनाकर रुपए ऐंठता है । इसके खिलाफ 60 से अधिक  ठगी के मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं । भेराराम पुलिस अधिकारियों के नाम पर नीचे स्तर के पुलिसकर्मियों को फोन  कर केस में फाइल जांच चेंज करवा  लेता है । साथ ही लोगों से भी केस में बदलवाने के नाम पर रुपए लेता है । पकड़े जाने के बाद जेल से छूटते ही फिर से यही काम करना शुरू कर देता  है । 

15 दिन पहले ही जेल से छूट कर आने के पश्चात  जयपुर के एक सोने के दुकान  से 3.50 लाख रुपए माणक चौक SHO बनकर खाते में डलवा लिए थे । ज्वेलर ने SHO से रुपए मांगे तो पूरे खेल का सामने आ गया | फिलहाल , पुलिस ने इसे 5 दिन के रिमांड पर भेज रखा है । ठग  को पाली व जोधपुर में पुलिस जांच करने लेकर गई है । जुए की आदत  ने बनाया शातिर ठग सुरेश के खिलाफ पहला घटना  2006 में सामने आया था । जुए की लत को पूरा करने के लिए छोटी - मोटी चोरियां करने लगा था । धीरे धीरे  ठगी करने लग गया । 15 साल में सुरेश ने राजस्थान में 16 जिलों में 60 ठगी कर पैसे लिए थे  ।

  सबसे अधिक  पाली , जयपुर , जोधपुर , कोटा , अजमेर , कोटा , बीकानेर , सिरोही , चितौडगढ़ , सीकर , चूरू , बाडमेर , गंगानगर , बाडमेर , हनुमानगढ़ , राजसमंद में ठगी की  ।  भेराराम के कारनामे पाली SP बनकर चितौडगढ़ MLA से मांगे 10 लाख चितौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह को पाली SP दीपक भार्गव बनकर फोन  कर दिया । sp की आवाज में बात करके उसने कहा कि मेरे एक रिलेशन वाले  जयपुर के अमेरिकन अस्पताल में एडमिट  है । उनके इलाज के लिए 10 लाख रुपए जरूरत है  । MLA ने रुपयों की इंतजाम कर ली । 

बाद में SP को रुपए भेजने की बात पूछी तो पता लगा उन्होंने कोई फोन कॉल नहीं किया , फिर पूरे मामले का खुल कर सामने आया । विधायक ठगी होने से बच गए थे । तब सुरेश को हिरासत मे ले लिया था । CM गहलोत का बेटा बनकर शोरूम मालिक को ठगाी  सुरेश ने सितम्बर 2019 में जोधपुर के ऑडी शोरूम मालिक को कॉल  कर कहा  कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेटा वैभव बोल रहा हूं । मेरे एक जानने  वाले शोरूम जा  रहे है । उन्हें एक ऑडी कार दे देना । सुरेश शोरूम में गया और मैनेजर को 50.75 लाख का चेक देकर गाड़ी शोरूम से लेकर चला गया । बाद में चेक बाउंस हो गया
उन्होंने वैभव गहलोत को फोन लगाया  , तब पता चला  कि उन्होंने कोई कॉल नहीं किया । 

ऐसे ही पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी की आवाज निकाल दो गाड़ी शोरूम से लेकर चला गया था । इंदौर SP बनकर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय के लड़के से मांगे 10 लाख  रूपये सुरेश ने जनवरी 2020 में इंदौर SP की आवाज बनाकर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को फोन लगाया  था । ओ भी विधायक है । उन्हें फोन करके बोला कि मेरे परिजन के इलाज के लिए 10 लाख रुपए चाहिए । खाता नंबर देता  हूं , उनके खाते में जल्दी रुपए भेज  दो  । घटना  का खुलासा हुआ तो सुरेश पकड़ा गया । जेलर की आवाज बोल कर  6 लाख रुपए ठगे सुरेश पाली जेल में ठगी के मामले में बंद हो गया था । वह  लॉकडाउन  के दौरान जेल अधीक्षक से मिला । उसने हूबहू अधीक्षक की आवाज कॉपी की  । 

इसके बाद पाली जेल अधीक्षक के नाम से कॉल कर उनके सम्बन्धियों  से 6 लाख रुपए मांग ली । खुद के बैंक खाते में नगदी  जमा करवा लिए । कुछ दिन बाद  जेल अधीक्षक को इसका पता लगा तो पूरे मामला समझ मे आया  । जोधपुर रेंज IG , पाली SP और जालौर ASP के नाम से ठगी भेरिया बहुत चालक  है । यह एक बार किसी से मिलता है तो उसकी आवाज डुबलीकेट  कर लेता है । बाद में उसकी डिटेल लेकर उनके रिश्तेदारों व बडे व्यापारियों को कॉल कर रुपए ऐंठथा है । माउंटआबू में मजिस्ट्रेट के नाम से 6 लाख रुपए ले चुका है । इसके अलावा जोधपुर के रेंज IG , पाली SP , जालौर के ASP के नाम से भी रुपए ले चुका है ।https://dainik-b.in/0jfUzvxSxjb

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,