रेलवे कर्मचारी के जेब मे रखा रहा एटीएम कार्ड ,औऱ ठग ने निकाल लिए एक लाख रूपये ,पुलिस ने मामला दर्ज की


All Type news: Gwalior :रेलवे के कर्मचारी (sksmartnews) नाथूराम मीणा के अकाउंट से 13 दिन पहले एक लाख पांच हजार रुपये निकले गए । अनुमान  है कि अकाउंट  से रुपये   का एटीएम चेंज कर निकाले हैं। पड़ाव थाना पुलिस ने शुरुआती पुष्टि  के बाद अनजान आदमी  के खिलाफ धोखाधड़ी का केस  दर्ज कर दिया गया  है। पुलिस धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए संबंधित बैंक से फुटेज एकत्रित करने को कहा हैं।


पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने अपनी बात मे कहा है  कि रेलवे कालोनी के लोको निवासी नाथूराम पुत्र नारायण मीणा ने लिखित शिकायत दर्ज कर  बताया है कि 1 जनवरी को उनके अकाउंट से किश्तों में एक लाख पांच हजार रुपये निकले गए  हैं। इसे मे  उनका एटीएम कार्ड उनकी पॉकेट  में ही रखा हुआ  था।


यह रकम  तानसेन रोड के पास स्तिथ  एटीएम से निकाले गए हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी वा ठगी  का रिपोर्ट  दर्ज किया है। पुलिस को अनुमान  है कि खाते से रुपये या तो एटीएम अदलाबदली करके  निकाले हैं या फिर कार्ड का क्लोन तैयार कर निकले गए हैं।

एटीएम रूम  के फोटू  मांगेंः  मामला दर्ज करने के बाद आरोपियो  की पहचान करने के लिए पुलिस ने कारवाही  शुरू कर दी है। पुलिस ने खाताधारक  के खाते का स्टेटमेंट निकालकर सबसे पहले यह पता लगाया कि खाते से रुपये किस वक्त एवं  किस एटीएम से निकले गए  हैं। इसका पता लगाने  के उपरांत  पुलिस ने संबंधित बैंक से एटीएम से उस वक्त  की सारी  सीसीटीवी फुटेज निकलवाएंगे । पुलिस का आशंका  है कि फुटेज से रेलवे कर्मचारी के अकाउंट  से रुपये निकालने वाले चोरो का  पहचान हो सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,