पत्नी मायके से ससुराल नहीं आई तो ,पति ने फांसी लगा ली


All Type news:एक साल से अधिक पर भी पत्नी के घर न आने के तड़फ में पति ने घर में आत्महत्या कर ली । ए घटना का पता चलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा दिया। मामले की छानबीन शुरू कर दी  गई है।

करेली थाना क्षेत्र के  पुलिस चौकी गांव पिपरिया सिंगीपुर के निवासी  दिनेश कुमार (24) पुत्र रामपाल की बिवाह  करीब दो साल  पूर्व शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र में  हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति -पत्नी  में कहासुनी होने लगा। औऱ पिछले 13 महीने से पत्नी अपने पिता के घर पे है। पति बहोत परेशान रहता था। पांच दिन पहले पति और उसके घरवाले  पत्नी को लेने ससुराल गये थे। वहां पंचायत भी कराई   गई  पर  पत्नी फिर भी नहीं आई।


पुलिस ने जानकारी दी की  लड़की वालों ने पूस माह में विदा न होने की बात कहकर अगले महीने  विदा कर देने की बात कही। लेकिन अचानक दिनेश ने बुधवार शाम को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर  ली। जवान बेटे की मौत हो जाने के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर बिरजाराम ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया  है। परिजनों के बताने के अनुसार जांच की जा रही  है, । घटना पत्नी के न आने को लेकर था। जिसपर पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,