Google tumhara naam kya hai?


All Type news: मित्रो जैसा कि आप सब को मालूम हैं कि Google दुनिया का सबसे पवारफुल सर्च इंजन है और आज के समय मे लोग गुगल को जनना चाहते है और साथ ही साथ ए भी पूछते है कि Google tumhara naam kya hai ? तो आज हम इस विषय पर चर्चा करेंगे जिसमें हम आपको गूगल से जुड़ी सारी छोटी और बड़ी जानकारी देंगे अतः हमें आप से ए कहना है की पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े |

आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा इंसान इस धरती पर हो जो गूगल से परिचित ना हो Google आज के समय मे हर एक इंसान की जिंदगी से जुड़ हुआ है और उनके दिनचर्या के कामों का एक अहम भूमिका निभा रहा है,परन्तु क्या आप जानते हैं कि Google का असली नाम क्या है और गूगल को अथापित कब किया गया है इस की शुरुआत किसने किया था.इनी सारे सवालों - जबाबो पर इस आर्टिकल मे चर्चा किया जायेगा |

हो सकता है आप इस बात को जानते हो पर फिर भी हम आप को बता दें कि Google सिर्फ एक रिजल्ट खोज इंजन ही नहीं है अपितु गूगल के पास ऐसे बहुत सारे उत्पादों की लिस्ट है जिनको जानते -जानते शायद आपकी जिंदगी खत्म हो जाए।

तो चलिए सबसे पहले उस विषय पर चर्चा कर लेते हैं जिन्हें लाखों व्यक्ति रोज इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि Google TUMARA NAAM KYA HAI.


गूगल का नाम मतलब Google TUMARA NAAM KYA HAI इस सवाल का answer ढूढ़ने के लिए हमें गूगल के history पर नजर डालने की जरूरत है तभी हम गूगल के रियल नाम और उनके नाम का meaning समझ मे आयेगा ।

क्या आप मालूम हैं कि विश्व का सबसे शक्तिसाली सर्च इंजन गूगल का रियल नाम क्या है तो हम आपको बताते हैं गूगल का असली नाम Googol था। गूगल का नाम बहुत ही मशहूर लेखक एडवर्ड कैसनर एवं जेम्स न्यूमेन के द्वारा कही गई एक बहुचर्चित किताब मैथमेटिक्स एंड इमेजिनेशन से ली गई है।

कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में PHD के दो student सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने ही गूगल का आविष्कार किया था, आज भी इन दोनों को google guys के नाम से सम्बोधित किया जाता है। असल में जब गूगल अथपित नहीं हुआ था तब इंटरनेट से किसी भी चीज को खोजना या किसी भी जानकारी को सर्च करना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और इसी समस्या का निवारण  के लिए Sergey Brin और Larry Page ने google को अस्थापित किया था 

Google का नाम सन 1997 में गूगल के रचयिता द्वारा Googol से Google कर दिया गया और उन दिनों से लेकर आज तक पूरे विश्व में इसी नाम से सम्बोधित किया जाता है।

यदि आप चाहें तो अपनी जिज्ञासा समाप्त करने के लिए गूगल से खुद ही सवाल कर सकते हैं कि google tumhara naam kya hai और अगर आप यह नहीं कर पाते हैं कि गूगल से कैसे पूछे की गूगल तुम्हारा नाम क्या है तो हम आपको नीचे फिर गई वाक्यों मे बताते हैं कि आप किस तरह गूगल से उसका पहला नाम और अपना भी नाम पूछ सकते है।

Google tumhara naam kya hai कैसे पूछे?

क्या आप ये चाहते है कि जब भी आप गूगल से पूछे कि google tumhara naam kya hai तो गूगल तुरंत आपको अपना नाम और अपनी सारी डिटेल बता दें। तो यह काम भी आप बड़ी सरल तरीके से कर सकते हैं और सिर्फ यही  नहीं आप अगर चाहें तो जब भी आप गूगल से कहे कि गूगल मेरा नाम बताओ तो गूगल आपकी भी पूरी जानकारियां तुरंत बता देगा । इस तरह करने के लिए आपको नीचे  गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन डिवाइस के Play store में जाकर Google Assistant को डाउनलोड करना पड़ेगा .
जब आपके फ़ोन मे गूगल असिस्टेंट डाउनलोड हो जाए और Install हो जाए उसके पश्चात उसे ओपन करिये .
गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के तुरंत बाद नीचे दिए गए माइक पर दबाइये , दबाते ही गूगल आप से पूछेगा कि “मैं आपकी क्या सेवा कर सकती हूं” तब आप कह सकते हैं कि गूगल तुम्हारा नाम क्या है.
यह बात सुनते ही गूगल आपको उससे संबंधित सभी सवालों के जवाब सही-सही बातयेगा ।


मै गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?


यदि आप चाहते हैं कि आप जब भी Google से खुद का नाम या अपने से सम्बंधित किसी भी जानकारी को पूछें तो गूगल तुरंत आपकी सारी डिटेल आपको बता दें, तो यह कार्य भी आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कर पाओगे ।

गूगल से पूछे की मेरा नाम क्या है पूछने की पूरी जानकारी आर्टिकल मे हमने पहले ही लिखा हुआ है जिसे आप पढ़ कर सीख सकते हैं कि किस तरह आप बड़ी ही सरलता से गूगल में अपना नाम पूछ सकते हैं और जब भी आप गूगल से पूछेंगे तो गूगल आपका सही नाम आपको तुरंत बताएगा

गूगल का इतिहास, History of Google

माना जाय तो Google को बनाने की प्रक्रिया सन 1995 से ही स्टार्ट हो गई थी पर इसे सम्पूर्ण रूप से स्थापित 4 सितंबर 1998 को कैलिफोर्निया के एक छोटा से मॉल जो कि मेलों पार्क, अमेरिका में स्थित है वहां पर की गई थी। गूगल के संस्थापकों ने इसके सारे कारबार को संभालने के लिए इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया स्थित माउंटेन व्यू मे बनाया जो कि अमेरिका में स्थित है।


क्या आप जानते है गूगल का फुल फॉर्म क्या है? What is the full form of Google

अभी तक तो आप यह समझ  गए होंगे कि गूगल का रियल नाम क्या है और गूगल का हिस्ट्री क्या है, परन्तु क्या आप जानते हैं कि गूगल का फुल फॉर्म क्या है. जी नहीं इस सवाल का जवाब 90% व्यक्ति नहीं जानते हैं हर एक को लगता है कि गूगल एक छोटा सा वार्ड है जिसका कोई meaning  नहीं है परन्तु यह सही नहीं है गूगल का भी अपना  एक फुल फॉर्म है जिसका अर्थ समझने के बाद ही आप गूगल को बढ़िया से समझ पाएंगे तो आइये जान लेते हैं कि आखिर गूगल का फुल फॉर्म होता क्या है?

गूगल का फुल फॉर्म ये है

G – Global
O – Organization
O – of Oriented
G – Group
L – Language
E – of Earth



गूगल का मालिक कौन है ? who is the owner of google

जैसे कि इस आर्टिकल की शुरू मे ही हमने आपको बता दी थी कि Larry Page और Sergey brin ने google का आविष्कार किया है और आज भी इन्हीं दोनों के पास गूगल का मालिकाना पूरा हक है।

गूगल का सीईओ कौन है । ? Who is the CEO of Google

एक भारतीय होने से शायद आपको इस सवाल का जवाब जानकर गर्व महसूस हो कि विश्व की सबसे विख्यात कंपनी और सर्च इंजन का CEO एक भारतीय नागरिक है। इस समय गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) है जिनका जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरई में हुआ था .

उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई IIT खड़कपुर से की थी जिसके पश्चात वह अपने आगे की पढ़ाई के लिए कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए थे .

 Googleकिस देश की कंपनी है?

कई व्यक्ति ऐसे हैं जो इन सवालों का जवाब मालूम करने के लिए काफी उत्सुक होते हैं कि आखिर मे इतनी बड़ी कंपनी कौन सी देश की है और कहां पर स्थित है. तो आपकी knowledge  के लिए बता दें कि Google एक अमेरिकी की कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में स्थित है।

Google कैसे कमाता है ?

यदि आप गूगल के द्वारा निर्मित किये गए गूगल के किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं तो आप यह बाते अच्छे से समझने होंगे कि गूगल अपने किसी भी प्रोडक्ट को उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेता और उसके कइयों प्रोडक्ट ऐसे हैं जो बिल्कुल मुफ्त हैं जैसे कि गूगल असिस्टेंट, ब्लॉगर, यूट्यूब जीमेल, क्रोम, गूगल लेंस, गूगल मैप्स, गूगल ट्रांसलेट आदि, तो यह question  सबके दिमाग़ में आना लाजमी है कि अगर उसके सभी प्रोडक्ट मुफ्त है तो उसकी इनकम कैसे होती है किस प्रकार गूगल अपने आप को फाइनेंशली संभाल पाता है?

इन सवालो का उत्तर यह है कि गूगल की ज्यादातर कमाई विज्ञापनों के द्वारा होती है जो गूगल अपने प्रोडक्ट्स एवं निर्मित पर दिखाता है जिसे दिखाने के लिए इन्वेस्टर्स google को अच्छी मोटी शुल्क देता हैं और इसी तरह गूगल की इनकम होती है।

कई व्यक्तियों को लगता है कि गूगल सिर्फ एक खोज इंजन है और उसका और कोई निर्मित यह प्रोडक्ट नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे गूगल के कइयो product है जिसको शायद आप जानते हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,