20 वर्ष से जिसे समझा ' हथौड़ा ' , वो निकला ' कुछ ' और , हकीकत जानकर महिला बेहोश !What was considered a 'hammer' for 20 years, turned out to be 'something else', woman faints after knowing the truth!
महिला पिछले 20 वर्ष से एक हथौड़े का इस्तेमाल कर कर रही थी. कील ठोंकने से लेकर अखरोट तोड़ने और दूसरे घरेलू इस्तेमाल की वजह से हथौड़ा लगभग घिस गया था. जब उसे इससे जुड़ा सच पता चला तो वो बिल्कुल सन्न रह गई. वेबसाइट ऑडिटी सेंट्रल के मुताबिक ये घटना चीन की है. यहां रहने वाली 90 साल की महिला ने अपने जीवन के दो दशक ऐसी अज्ञानता में गुजार दिए कि उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो वो कुछ बोलने लायक नहीं बची.जिसे
समझती रही हथौड़ा, वो था 'बम'!
महिला का सरनेम क्विन है और स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक वो चीन के हुबेई प्रांत में मौजूद शियांगयांग में रहती है. उसे अपने खेत में लकड़ी के हत्थे वाली एक लोहे की चीज़ मिली. उसे लगा कि ये जुगाड़ से बनाया गया हथौड़ा है और वो उसे अपने घर ले आई. हर सख्त चीज़ को वो हथौड़े से तोड़ती थी. हाल ही में कुछ लोग जब उसका पुराना घर तोड़ने गए तो उन्हें ये हथौड़ा मिला. उन्हें ये समझते देर नहीं लगी कि ये हैंड ग्रेनेड है और पिछले 20 साल से महिला जब भी इसे इस्ते अपमाल करती थी, वो अपनी ज़िंदगी खतरे में डालती थी.
दादी 'बम' से कूटती थी मसाले!
बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो इसका इस्तेमाल मसाले कूटने, ड्राई फ्रूट तोड़ने और कीलें गाड़ने के लिए करती थीं. हैंड ग्रेनेड के बारे में पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची और उसे जांच के लिए भेजा. जांच में पता चला कि वाकई ये चाइनीज़ टाइप 67 हैंड ग्रेनेड है, जिससे दादी 20 साल से मसाले कूट रही थीं. पुलिस ने ये बात भी साफ की है कि उसे डिस्ट्रॉय किया गया है ताकि कोई और नुकसान न हो. बात रही दादी की, तो वो भाग्यशाली थीं कि इतने दिन मौत का खेल खेलने के बाद भी ज़िंदा रहीं.20 साल से जिसे समझा 'हथौड़ा', वो निकला 'कुछ' और, सच जानकर महिला बेहोश!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें