Gujarat ATS ने Pakistan से भेजी गई 600 करोड़ की drug जब्त की


All Type news गांधीनगर :गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने मोरबी के  जिला में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ सख्त  कार्रवाई को पूरा किया है. पुलिस प्रसासन ने मालिया मियाणा से a hundred and twenty किलो ड्रग्स को जप्त की है.
इस ड्रग्स का मार्किट में मूल्य 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस be counted के connection पाकिस्तान के capsules माफिया खालिद बख्श (Khalid Bakhsh) से जुड़े बताए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक  नशीला सामिग्री पाकिस्तान से ही भारत पहुंचाया गया था. इस मामले पर पुलिस महानिदेशक दिन सोमवार को eleven बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

ड्रग्स के साथ पुलिस  को चार व्यक्ति और मिले हैं. इस मामले में सामने आ रहे खालिद नाम के व्यक्ति  के संपर्क सीधे तौर पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में है. सूत्रों के मुताबिक भारत भेजी गई नशे की इस खेप की प्लानिंगलेख  दुबई में लिखी गई थी. पाकिस्तान माफिया खालिद ने भारत के दो provider जब्बार औऱ गुलाम से दुबई के सोमालिया कैंटीन में मीटिंग की थी. पुलिस ने दोनों को हिरासत मे ले लिया है.

मेन मुद्दा यह है कि इससे पहले भी पाकिस्तानी ड्रग माफिया खालिद भारत में नशे की बड़ी खेप पहुंचाने की प्रयास कर चुका है. इसी हफ्ते ही गुजरात में पुलिस प्रसासन ने देवभूमि द्वारका और सूरत में नशे की हेरोइन समेत कई नशीले सामिग्री जब्त किए थे. इस दरमियान तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवभूमि द्वारका में वेंडर से 17 किलो ड्रग्स बरामद हुए है , जिसकी मूल्य 88.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. http://dhunt.in/omA5j?s=a&uu=0x183146796deed3e1&ss=pd

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,