हेलमेट बिना लगये ,गाड़ी चलने पर अभिनेता विवेक ओबराय की कटी चालान .


All Type news: मुंबई , 19 फरवरी को मुंबई ट्रैफिक  पुलिस ने हेलमेट लागए बिना, बाइक चलाने का वीडियो साझा किए जाने के बाद फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय का 500 रुपये का चालान काटा गया है । एक कर्मचारी  ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अभिनेता का चालान काटने वाले सांताक्रूज यातायात संभाग के अधिकारी का कहना है  कि ओबरॉय ने मास्क भी नहीं पहनें  हुआ थें  जब कि कोविड-19 महामारी के समय मे  अनिवार्य है।


उन्होंने ए भी  कहा कि विवेक ओबराय ने रविवार को यह वीडियो अपलोड  किया था, जिसके बाद उनका चालान काटा गया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई