सावधान ! एक करोड़ से ज्यादा इंस्टॉल है, खतरनाक android.app अभी चेक करके डिलीट करें
ऐसे बनातें है यूजर्स को शिकार
आपको जानकारी दे दे , कि यह एप गूगल प्ले पर सालों से उपलब्ध था। अब तक इसे 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा यूजर्स इंस्टॉल किए थे। रिपोर्ट की अनुसार, यह डाउनलोड होने के बाद एंड्राइडफोन के डिफॉल्ट ब्राउजर में विज्ञापन दिखाता था।
कई उपभोक्ता का कहना था कि उनके ब्राउजर में अपने आप एक वेबसाइट खुल जाती, जो फोन में Cleaner app इंस्टॉल करने को कहती|
अभी भी खतरा है इन यूजर्स के लिए
भले ही गूगल प्ले से इस एप को हटा लिया तो है , पर जिन यूजर्स ने इन्हें इंस्टॉल किया है उनके लिए अभी भी खतरा की संकेत है। यदि आपने भी कभी इस तरीके के एप को डाउनलोड किया हो, तो तत्काल इसे अपने फोन से uninstall कीजिए। अगर आपको आशंका है कि एप फोन में कहीं छिपा हुआ है और आपको मिल नहीं रहा तो इसके लिए AppChecker डाउनलोड करके barcode scanner सर्च करें और डिलीट कर दे
सिक्यॉरिटी फर्म ने कहा है कि बारकोड स्कैनर शुरुआत में एक सिंपल एप था, लेकिन पिछले साल मिले एक अपडेट के बाद यह खतरनाक रूप में परिवर्तित हो गया। यह अपडेट 4 दिसंबर को जारी हुआ था, जिसके बाद से एप ने स्मार्टफोन में एडवेयर भेजना जारी कर दिया। अपडेट ना होने के पहले से यह सालों तक यूजर्स के लिए काम कर रहा था । एप का डिवेलपर LavaBird Ltd है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें