प्रेमी को पाने के लिए प्रेमिका ने दिये पत्नी को डेढ़ करोड़ रूपये |


All Type news: मध्यप्रदेश । भोपाल जो मध्यप्रदेश की राजधानी  घटना भोपाल की है,जो एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को हासिल करने के लिए उसकी पत्नी को  डेढ करोड़ की कीमत देने का  सौदा किया। अब प्रेमिका और प्रेमी दोनों साथ रह रहे है , जबकि उस व्यक्ति की पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ रहने को तैयार  हुई  है। यह प्रेम कहानी बड़ी शौकनिये है। कहने मे  आया  है कि एक 44 वर्ष  का आदमी  जिस ऑफिस में काम कर रहा था, उसी ऑफिस में एक 54 साल की महिला भी काम कर रही  है। दोनों के बीच नजदीकिया बढ़ी और प्यार हो गया इसके बाद में वह औरत अपने प्रेमी के साथ घर में रहने की हट करना  शुरू किया । इस बात पर पति-पत्नी दोनों के बीच कई बार लड़ाई जैसा विवाद होने लगा। इन सादी सुदा जोड़ो के बच्चे भी है। एक बेटी है जो 16 वर्ष  की है उसके तहत  मामला कुटुंब न्यायालय तक पहुंचा गया।


सरिता राजानी जो न्यायालय की काउंसलर है ,उनके  अनुसार पति-पत्नी के बीच बढ़ते लड़ाई -झगडे के चलते मामला उन तक आया तो उन्होंने पति-पत्नी और प्रेमिका की काउंसिलिंग शुरू की। कई चरणों में काउंसिलिंग हुई । पत्नी  ने पति को छोड़ने की शर्त रखी, क्योंकि उसे बच्चियों के भविष्य की चिंता सता  रही थी। इस शर्त को प्रेमिका ख़ुशी -ख़ुशी ने मान लिया।


राजानी मैडम  के अनुसार प्रेमिका अपने प्रेमी को अपना बनाने के लिए  महिला की शर्त पर राजी हो गई और उसने लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति प्रेमी की पत्नी के नाम कारने को तैयार हो गई ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई