तीन वर्ष की बच्ची को छोड़ माँ प्रेमी संग फरार


All Type news: (असम), नगांव 28 January (हि.स.)। नगांव जिला के धिंग में एक 3 वर्ष के बच्ची की मां बच्चे को घर में रोता छोड़ अपने प्रेमी के संग भाग गई । इस मामलें को लेकर कस्बे में सनसनी सी हो  गई है।


जानकारी प्राप्त होने के अनुसार धिंग निवासी प्रहलाद नाथ की पत्नी रूमी अपने 3 साल के बेटे को वही छोड़कर सिद्धार्थ बोरा नाम के  प्रेमी के संघ  भाग गई। मासूम बेटे को अपने साथ लेकर पिता इधर उधर भटक रहा है। तीन साल के मासूम बच्ची अपनी मां को याद मे लगातार रोई जा रही है। वहीं रूमी का पति अपनी पत्नी को समय रहते बच्चे के लिए घर लौट आने का आग्रह कर रहा है। जबकि , इस मामले  में पति द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं दर्ज की गयी है। यह मामला कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। (हिंदुस्तान समाचार)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,