पेड़ से नोटों का बारिश हुआ up के सीतापुर जिले के कस्बे मे

All Type news:क्या आप ने कभी सुना है, पेड़  से नोटों की बारिस होती है ,पर ऐसा हुआ है दोस्तों ,हुजूम विकाश भवन स्तिथ रजिस्ट्री दफ़्तर के पास के पेड़ से नोटों का बारिस हुआ है|


दरअसल बात ऐसा है एक बन्दर आया और पास बैठे दादा के जेब से रुपये लेकर भागा और पेड़ पे चढ़ कर नोट फेंकने लगा ,आसपास के लोग ने ए नजारा  देखा तो दौड़ कर आये नोट उठाकर दादा को दिए .रजिस्ट्री कार्यालय से अपनी जमीन बेचकर आये थे दादा जी जेब मे 500,500,सौ की गड्डी को बन्दर खाने को समान समझ कर ले भागा ,लोग कुछ कर पाते उसके पहले बन्दर पेड़ पर चढ़ गया .और एक एक नोट फेंकने लगा.
ए घटना कोतवाली इलाका बिकास भवन परिसर के पास रजिस्ट्री कार्यालय के पास ,खैराबाद क़स्बा ग्राम कासिमपुर के रहने वाले भगवान दास ने अपने लड़के के इलाज के लिए अपनी जमीन किसी व्यक्ति को 1लाख रूपये मे बेचीं थी वही पैसा अपनी थैले मे रखे ही वाला था की बन्दर खाने की वस्तु समझ कर ले भागा और पेड़ पे चढ़कर गिराने लगा कुछ लोग वीडिओ बनाते ,कुछ लूटने मे लग गए  अंत मे पता चला ए पैसा दादा भगवान दास का  है और सबने वापस किये ,इसी छीना झपटी मे तक़रीबन 7 हजार रूपये फट गए एवं गल गए .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,