दिल्ली मे दौड़ेगी बिना चालक वाली मैट्रो 28 दिसंबर से हरी झंडी
All Type news:अब दिल्ली मे दौड़ेगी बिना चालक वाली ट्रेन 28 दिसम्बर का दिन मुक़्क़र्र ,प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखा कर स्वागत करेंगे |इसकी शुरआत Delhi Metro Rail Corporation ने यह जानकारी दी. डीएमआरसी के कारपोरेशन संचार के कार्यकारी निर्देशक अनुज दयाल ने कहा यह मेट्रो ट्रेन 37 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी बॉटनिकल गार्डन के बीच चलाई जाने की कार्य की जा रही है,साथ मे यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को 23 किलोमीटर दूर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन 'नई दिल्ली से द्वारका से सेक्टर 21'के सफर के लिए तैयार परी संचालन नेशनल कमान मोबिलिटी कार्ड का भी लांच होगा.DMRC 25 दिसंबर 2002 को शाहदरा 30 हजारी के बीच अपना पहला कॉरिडोर खोला था शुकरवार को मैट्रो ट्रेन अपनी 18 साल की सफर पुर कर लेगी .दिल्ली मेट्रो ने 285 स्टेशन के साथ इसका नेटवर्क और फ़ैल गया जो की 389 किलोमीटर तक फैला चूका है .और अभी आगे भी काम चल रहा है जो की दिल्ली से up मे भी नेटवर्क फैला रहा है, हरियाणा गाजियाबाद नोएडा बल्लभगढ़ बहादुरगढ़ फरीदाबाद आदि .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें