हेलमेट बिना लगये ,गाड़ी चलने पर अभिनेता विवेक ओबराय की कटी चालान .

All Type news: मुंबई , 19 फरवरी को मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट लागए बिना, बाइक चलाने का वीडियो साझा किए जाने के बाद फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय का 500 रुपये का चालान काटा गया है । एक कर्मचारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अभिनेता का चालान काटने वाले सांताक्रूज यातायात संभाग के अधिकारी का कहना है कि ओबरॉय ने मास्क भी नहीं पहनें हुआ थें जब कि कोविड-19 महामारी के समय मे अनिवार्य है। उन्होंने ए भी कहा कि विवेक ओबराय ने रविवार को यह वीडियो अपलोड किया था, जिसके बाद उनका चालान काटा गया |