गुब्बारा फुलाते वक्त गई 6 वर्ष के मासूम की जान


All Type news: जौनपुर। उत्तर प्रदेश के  जौनपुर जिले मे  बरसठी क्षेत्र के मंडे को मुंह से गुब्बारा फुलाते वक्त  श्वांस नली में गुब्बारा फंस जाने से एक मासूम बच्चे की जान चली  गई।


पुलिस के जानकारी के आधार पे  रायपुर दुर्गा गांव के रहने वाले  शशिकांत यादव का पुत्र सिद्धार्थ 6 वर्ष  आयु का बच्चा  गुब्बारे से खेल रहा था कि इसी  बीच गुब्बारा दग  गया। वह उसे मुंह में रखकर दोबारा हवा भरने लगा। सांस अंदर लेते समय  गलती से गुब्बारा उसके मुंह में चला गया। औऱ  उसे जोर से  खांसी आने लगी।


बच्चे के जोर से रोने की आवाज सुनकर परिवार वाले  वहां पहुंचे, पहले तो उन्हें इसका जानकारी  ही नहीं हो पाया था , बाद में जब बच्चे ने उन्हें इशारे से समझाया तो वह दंग रह गए।


मासूम की तब तक सांस फूलने लगी थी। आनन-फानन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गुब्बारा श्वांस नली में चिपक गया था। डॉक्टर उसे बाहर निकालने में नाकाम रहे। अंतत: सिद्धार्थ की मौत हो गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई