संदेश

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की कार एक्सीडेंट में मौत

चित्र
All Type news:  कन्नौज।  यूपी के कन्नौज जिले की घटना  लखनऊ-आगरा  कन्नौज।  यूपी के कन्नौज जिले की घटना  लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह के समय  हुए भीषण सड़क हादसा हो गया। उस हादसे मे एक  ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस  परिवार के लोग लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधौलिया गांव से जा रहे थे मेहंदीपुर बालाजी के  दर्शन करने। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा कैसे हुआ ? लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से होते हुए , यह परिवार के लोग मेहंदीपुर बालाजी जा रहा था। वहीं रास्ते मे  यह हादसा हुआ। कार एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में जा भिड़ी । टक्कर इतनी जोरदार  थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के आधार पे इसमें सवार ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भइयालाल, कलिया खेडा निवासी सोनू यादव पुत्र नेमीलाल यादव, प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव, सतेन्द्र यादव पुत्र गोपी यादव, सूरज पुत्र अभिमन्यु, मोहित पुत्र राजकुमार की जान   गई है । एक्सप्रेस वे के रास्ते चलने वाले लोगों ने हादसे की सूचना पुल...

सावधान ! एक करोड़ से ज्यादा इंस्टॉल है, खतरनाक android.app अभी चेक करके डिलीट करें

चित्र
All Type news: यदि आप का फ़ोन  एंड्रॉइड हैं तो आपको सावधान बरकने की जरूरत है। एक डेंजर  एप 1 करोड़ से अधिक  स्मार्टफोन यूजर्स के फोन डिवाइस में इंस्टॉल है। रिपोर्ट की मुताबिक,  इस एप का नाम बारकोड स्कैनर (Barcode Scanner) है। इसमे  वायरस पता होने  की जानकारी मिलते ही एप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ने हटा दिया है। वायरस की पहचान  साइबर सिक्यॉरिटी कंपनी Malwarebytes ने की थी। ऐसे बनातें  है यूजर्स को शिकार आपको जानकारी दे दे , कि यह एप गूगल प्ले पर सालों से उपलब्ध था। अब तक इसे 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा यूजर्स इंस्टॉल किए थे। रिपोर्ट की अनुसार,  यह डाउनलोड होने के बाद एंड्राइडफोन के डिफॉल्ट ब्राउजर में विज्ञापन दिखाता था। कई उपभोक्ता का कहना था कि उनके ब्राउजर में अपने आप एक वेबसाइट खुल जाती, जो फोन में Cleaner app इंस्टॉल करने को कहती| अभी भी खतरा है इन यूजर्स के लिए भले ही गूगल प्ले से इस एप को हटा लिया तो है , पर  जिन यूजर्स ने इन्हें इंस्टॉल किया है  उनके लिए अभी भी खतरा की संकेत है। यदि  आपने भी कभी इस...

प्रेमिका के घर पकड़ा गया प्रेमी, परिवार वालों ने खूब की पिटाई, प्रेमी को पंचायत को सौंपा पंचायत जबरदस्त फैसला सुनाया

चित्र
  All Type news: समीपवर्ती एक कस्बे  में प्रेमिका के घर पे पहुंचकर  मिलना प्रेमी व्यक्ति को महगा  पड़ गया। प्रेमिका के परिवारो  ने प्रेमी  को बंधक बना कर उसकी जमकर पिटाई  की। बाद में उसे पंचायत को  सौपा  दिया। पंचायत ने उस आदमी  को दो साल  तक गांव से दूर  रहने का फैसला  सुनाया है। नगर के समीपवर्ती गांव रहने वालें आदमी को  गांव की ही लड़की  से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन  प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के चाह मे उसके घर जा पहुंचा । इसकी जानकारी होने पर प्रेमिका  के  परिवार वालों ने प्रेमी को बंधक बनाकर उसकी अच्छे से पिटाई करने के बाद पंचायत बुलाकर पंचों के हवाले सौप  दिया। इस मामले की पता लगतें ही  गांव में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया। गांव में पंचायत में इकट्ठे हुए  सब लोग । मिली जानकारी के अनुसार पंचों ने दोनों पक्ष की बातें सुनी। इसके बाद पंचों ने  प्रेमी युवक को दो वर्ष तक गांव से बाहर रहने का फैसला सुना दिया। इसके बाद दोनो पक्षों  के बीच राजीनामा हो गया।

बहु को बेटी हुई तो ससुराल वाले अस्पताल में ही छोड़कर हुए फरार

चित्र
All Type news: सहारनपुर ,सरकार हो या फिर समाज के लोग जिम्मेदार, हर एक  बोल रहा है कि इस मॉडल  युग में बेटी बेटे से कम नहीं है. नाम  दिया जा रहा है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर  सहारनपुर के देवबंद इलाके के गांव भनेड़ा के निवासी एक परिवार की मानसिकता अभी नहीं गई है, जो वर्षों पहले बेटी के प्रति हीन मानसिकता कुछ लोगों की होती थी. इस घर के  परिवार ने अपनी बहू को जिला अस्पताल में इस आस से एडमिट कराया कि उसे बेटा पैदा होगा. पर बहू को बेटी पैदा हो गई. जैसे ही लड़की पैदा हुई तो ससुराल वालों ने बहू का खोज खबर भी नहीं ली और अस्पताल में ही छोड़कर चले गए. पिछले दस दिन से जच्चा-बच्चा अस्पताल के वार्ड नंबर 9 में अपने पति की राह देख रही है. शहर के एसपी ने  इस मामले में कही ये बात सहारनपुर की मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव खाताखेड़ी के रहने वाले नसीम अहमद की बेटी आयशा का (विवाह)निकाह तकरीबन डेढ़ साल पहले देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव भनेड़ा रहने वाले युवक के साथ हुआ था, शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था,आएशा गर्भवती थी, पति रोज आयशा से बोलता था कि लड़का ही पैदा करना, पर ...

नए घर में प्रवेश करते वक्त यह कार्य करना शुभ माना जाता है

चित्र
All Type news: आप को ग्रह प्रवेश के दिन अपने घर में भगवान श्री  गणेश की प्रतिमा, दक्षिणावर्ती शंख एवं श्री यंत्र  जरूर रखना चाहिए. घर में आते  समय  भगवान गणेश को याद करते हुए, ईशान कोण या पूजा की जगह  पर कलश स्थापित करें. नये घर मे ग्रह प्रवेश की पूजा के दौरान रसोई घर  की भी पूजा करनी चाहिए. ओ इसलिए क्योंकि रसोई घर  (किचन ) में अन्न माता वाश रहती है.साथ ही चूल्हा की भी पूजा-पाट  करनी चाहिए. औऱ इसके साथ रसोई में गुड़, एवं सब्जियां के साथ कुछ मिठाई भी जरूर बनाना चाहिए. इन भोजनो से  भगवान का भोग जरूर  लगाना चाहिए. तद्पश्चात  ब्राह्मणों को भोजन कराना आवश्यक है. भोजन के बाद  उन्हें दक्षिणा के रूप मे कुछ दे.इस तरीके का कार्य करना  शुभ माना जाता है.

तीन वर्ष की बच्ची को छोड़ माँ प्रेमी संग फरार

चित्र
All Type news: (असम), नगांव 28 January (हि.स.)। नगांव जिला के धिंग में एक 3 वर्ष के बच्ची की मां बच्चे को घर में रोता छोड़ अपने प्रेमी के संग भाग गई । इस मामलें को लेकर कस्बे में सनसनी सी हो  गई है। जानकारी प्राप्त होने के अनुसार धिंग निवासी प्रहलाद नाथ की पत्नी रूमी अपने 3 साल के बेटे को वही छोड़कर सिद्धार्थ बोरा नाम के  प्रेमी के संघ  भाग गई। मासूम बेटे को अपने साथ लेकर पिता इधर उधर भटक रहा है। तीन साल के मासूम बच्ची अपनी मां को याद मे लगातार रोई जा रही है। वहीं रूमी का पति अपनी पत्नी को समय रहते बच्चे के लिए घर लौट आने का आग्रह कर रहा है। जबकि , इस मामले  में पति द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं दर्ज की गयी है। यह मामला कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। (हिंदुस्तान समाचार)

ऑनलाइन ठगों का चोरी करने का नया तरीका, मोबाइल का लास्ट 5 नंबर इंटर करने पर खाता साफ

चित्र
All Type news:  पानीपत/अंबाला, अगर आप किसी के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं, तो थोड़ी सावधानी करनी होगी। यदि आपकी मनी ट्रांसफर किसी भी कारण पूरी नहीं हो पाती है और आपके अकाउंट से रकम कट जाती है, तो इसके बाद आपको सावधान होना होगा। यह रकम प्राप्त करने में यदि थोड़ी भी चूक हूई, तो आपके खाते से ज्यादा रकम कट जाएगी। इस तरीके का मामला अंबाला में आ चुका है, जहां साइबर अपराधियों ने बड़े ही आसानी से  खाताधारक के खाते से हजारों रुपये की राशि निकल गई । आजकल , साइबर अपराधी अब तक खाताधारकों के खातों से रकम  उड़ाने के लिए OTP का सहारा लेते रहे हैं। कभी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते ,तो कभी किसी अन्य तरीके से खाताधारकों के मोबाइल पर ओटीपी भेजते रहे। यह ओटीपी हासिल करते ही खाताधारक के खाते से अच्छी मोटी रकम साफ कर देते। इन तरह ई-कामर्स साइट के तहत भी यह साइबर अपराधी अपने मंसूबों को कामयाब होते रहते हैं। पर अब नए तरीके से,साइबर अपराधियों ने इसका नया ट्रिक  ढूंढ लिया है। यदि कोई खाताधारक किसी दूसरे खाताधारक के खाते में गूगल-पे या अन्य किसी तरीके से ऑनलाइन ट्रांज...