श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? और बैलेंस कैसे चेक करें, आइए जानते है
All Type news: श्रमिक कार्ड सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए बनवाया जाने वाला जरूरी दस्तावेज है। देश की सरकार ने देश के पंजीकृत श्रमिकों के खाते में श्रमिक कार्ड की पहली किस्त जमा कर चुकी है। मगर इसके बाद भी कइयों श्रमिकों को श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा नहीं मिला है। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं या आपके पहचान वालो के साथ ऐसा हुआ है तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि श्रमिक कार्ड का पैसा आपके खाते में आया या नहीं कैसे पता करना है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सौजन्य से प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को 500 रुपये हर माह की दर से 4 महीने तक भरण पोषण भत्ता प्रदान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को श्रमिक कार्ड की सर्व प्रथम किस्त का पैसा बैंक खाता में प्रदान किया गया है।
जरूरी बात: UAN में बैंक खाता अपडेट करने को नहीं पता, तो यहां जानेंगे तरीका
श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य
श्रमिक कार्ड योजना का फायदा उठाने के लिए सभी श्रमिकों को श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इस रजिस्ट्रेशन को आप ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन से ही कर सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड में उपभोगता का मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है।
श्रमिक कार्ड के फायदा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से श्रमिकों को मदद प्रदान करते हुए पैसा दिया जा रहा है।
इस योजना के जरिए सभी श्रमिकों को 4 महीने तक 500 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।
अभी श्रमिकों के बैंक खाता में 1000 रुपये की दो किस्त भेजी जानी है, जिसमें सर्व प्रथम किस्त भेज दी गई है।
इसके बाद श्रम कार्ड उपभोगताओ को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा भविष्य में पेंशन की सुविधाएं भी श्रमिक कार्ड उपभोगताओ को मिलेंगी।
श्रमिकों को इलाज में आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा बच्चों की शिक्षा को लेकर भी श्रमिक कार्ड पर कई फायदे मिलेंगे।
श्रमिक कार्ड की राशि कैसे करें चेक
श्रमिक कार्ड के पैसे के जानकारी करने के लिए पहले तरीके में आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बैंक में जमा पैसों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निम्नलिखित बैंकों के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बैंक आप पूछ भी सकते हैं, परन्तु इसके लिए बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर ज्वाइंट होना जरूरी है। बैंक ऑफ इंडिया: 09015135135, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 09223766666 और बैंक ऑफ बड़ौदा: 8468001111
श्रमिक कार्ड की सबसे पहली किस्त का पैसा चेक करने के लिए आप UMANG ऐप या वेबसाइट पर भी जा सकते हैं:
सर्वप्रथम आपको अपने फोन में गूगल में UMANG सर्च करना है और उसकी वेबसाइट पर जाना है।
दूसरे तरीके के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर UMANG ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
सबसे पहले तो आपको UMANG ऐप अपना खाता बनाना है।
UMANG पर अपना अकाउंट बनाने के लिए 'रजिस्टर' के ऑप्शन पर क्लिक करना है और मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर खाता क्रिएट करना होगा। इसमें आप अपना एक MPIN भी सेट कर सकते हैं।
अब आपको UMANG में लॉगइन करना होगा ।
फिर सर्च बॉक्स में PFMS सर्च करना होगा ।
फिर आपके सामने आपका रिजल्ट खुलेगा कि 'Know Your Payment' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करे और अपने बैंक का चयन कीजिए।
अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
अब रिजल्ट ओपन हो जाएगा, जिस बैंक अकाउंट में जिस स्कीम से पैसे भेजे गए है उसकी जानकारी आप को मिलेगी, जिस पर क्लिक करके रकम की जानकारी पा सकते हैं।
आप इस तरह अपने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें