T20 WC 2021 : इरादे मजबूत है अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया


All Type news: T20 वर्ल्ड कप में पहले 2 मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंच जाने की पूरी उम्मीद  है। भारत ने 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से बेहतर  जीत दर्ज की और इसका प्रभाव  उनके नेट रनरेट पर भी देखने को मिला।

इंडिया का नेट रनरेट अब पॉजिटिव में आ चूका है, जो पहले नेगेटिव में चला गया था। भारत ने भले ही नेट रनरेट सुधार कर लिया हो, परन्तु अभी भी सेमीफाइनल में आना सिर्फ अब उनके हाथ में नहीं है। भारत को अफगानिस्तान या नामीबिया में से किसी एक टीम से सहायता चाहिए होगी।


इन्ही दोनों टीमों में से किसी एक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना पड़ेगा। भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का अच्छा तरीका यही है कि लीग राउंड के बाद न्यूजीलैंड एवं अफगानिस्तान के साथ उसके खाते में भी 6 प्वॉइंट्स हों और वह अच्छी तरह नेट रनरेट के तरीके से सेमीफाइनल में पहुंचे। भारत को खुद का अगला मुकाबला 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ एवं दूसरा 7 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ मैच खेलना है। ग्रुप-2 से पाकिस्तान पहले से ही सेमीफाइनल में आ चुका है।


आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2021 प्वॉइंट्स टेबल


ग्रुप-1 प्वॉइंट्स टेबल


इंग्लैंड440008+3.183दक्षिण अफ्रीका431006+0.742ऑस्ट्रेलिया321004-0.627श्रीलंका413002-0.590वेस्टइंडीज312002-1.598बांग्लादेश404000-1.435

ग्रुप-2 प्वॉइंट्स टेबल


पाकिस्तान440008+1.065अफगानिस्तान422004+1.481न्यूजीलैंड320004+0.816भारत312002+0.073नामीबिया312002-1.600स्कॉटलैंड303000-2.645

वहीं पर स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच की बाते करें, तो कीवी टीम ने भले ही 16 रनों से मैच जीत लिया है , परन्तु उनकी कुछ कमजोरियां जरूर सामने दिख आईं है । न्यूजीलैंड अभी प्वॉइंट टेबल में भारत से बेहतर स्थिति में हो गया  है, लेकिन अभी भी ग्रुप-2 से अफगानिस्तान और भारत से उन्हें कड़ी सामना करना पड़ सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,