जबरदस्ती वसूली और money laundering मामले में ED की बड़ी कार्रवाई , 12 घंटे की पूछताछ के बाद पूर्व गृह मंत्री Anil Deshmukh को गिरफ्तार किया गया


All Type news: (MH )महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिन सोमवार देर रात क कथित जबरदस्ती वसूली रैकेट से मिले  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया . अधिकारियों से मिली ये जानकारी मे बताया कि 71 वर्ष के अनिल देशमुख को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ NCP नेता पूछताछ के दौरान जबाब देने मे हिचकिचाहट हो रही थी . साथ ही कहा कि मंगलवार को एक स्थानीय अदालत के सामने उपस्थिति करने के बाद एजेंसी उनको  हिरासत की मांग करेगी. मिली जानकारी मे कहा कि अनिल देशमुख दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ED कार्यालय में अपने वकील एवं अपने सहयको  के साथ सुबह तक़रीबन 11:40 बजे पहुंचे और बीच में कुछ ब्रेक के साथ उनसे पूछताछ भी की गई थी .

पूछताछ होने से पहले अनिल देशमुख ने एक वीडियो संदेश में क्या कहा ?

बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से पिछले week उनके again ED के समन को रद्द करने से मना करने के बाद अनिल देशमुख सोमवार के दिन ईडी के सामने उपस्थित हुए. उन्होंने ईडी के कम से कम पांच notice को छोड़ दिया था. पूछताछ की कार्यवाही होने से पहले अपने वीडियो संदेश में अनिल देशमुख ने बताया कि मैं न्यायालय का सम्मान करता हूं, इसलिए ईडी कार्यालय में उपस्थित हो रहा हूं. जांच और पूछताछ में पूरा corporate करूंगा. हाई कोर्ट के निर्णय के बाद ईडी के सामने पेस होने वाला था. इससे पहले मुझे जितनी बार Saman भेजे गए, उनका मैं answer देता रहा. अभी भी मेरा केस सुप्रीम कोर्ट में pending है, लेकिन मैंने खुद आज ईडी कार्यालय में हाजिर होने का फैसला लिया हूं.
साथ ही बोले कि मुझे ये कहना है कि मुंबई के पूर्व police commissioner paramvir Singh ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा दिए हैं. अनिल देशमुख ने प्रश्न किया कि जिस परमबीर सिंह ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए, आज वो कहां हैं? सुनने मे आ रहा है कि वे देश छोड़ कर भाग गया हैं, मतलब आरोप लगाने वाला ही देश छोड़कर भाग गया, उनके आरोपों पर क्या विश्वास किया जाए? मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया है . परमबीर सिंह ने ए भी आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख पुलिस अधिकारियों का सहारा होटल और रेस्टोरेंट्स से वसूली के लिए लिया था . परमबीर ने आरोप और लगाया था कि देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूल करने का लक्ष्य दिया है.

अनिल देशमुख की गिरफ्तारी होने पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया का ट्वीट

वहीं अनिल देशमुख की गिरफ्तारी होने पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर के कहा कि आखिरकार गृह मंत्री अनिल देशमुख को ED ने गिरफ्तार कर लिया. 100 करोड़ से ज्यादा  गैर-पारदर्शी लेनदेन. कैश ट्रेल. इसके बाद होंगे अनिल परब.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,