Ayodhya ki Diwali: योगी सरकार की तरफ से अयोध्या में आज 12 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इस उत्सव में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे. इस समारोह मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.


All Type news:Diwali In Ayodhya 2021: राज्य ,उत्तर प्रदेश की सरकार 'दीपोत्सव' महोत्सव पर अयोध्या में 12 लाख दीपक जलाए जायेगा . इन 12 लाख दीये मेंसे  नौ लाख सरयू के तट पर श्री राम की पैड़ी में जलाए जाएंगे. एवं 3 लाख दीपक अयोध्या के मठ मंदिरों में जलाए जाएंगे. इन सभी दीपक को शाम के बेला  6 बजे से जलाए जाएंगे. 12 लाख दीपक के साथ ही योगी सरकार अयोध्या जगमागाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगी. इस उत्सव में केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं  भी शामिल रहेंगे. इस कार्यक्रम मे सीएम योगी सरयू आरती भी करेंगे.

आप को बता दें कि गए साल योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 'दीपावली उत्सव ' पर 6 लाख से ज्यादा दीये जलाए थे. सरकार के अनुसार  सोमवार से शुरू हो कर 5 दिनों तक लगातार चलने वाले समारोह के समय रामलीलाओं का मंचन, थ्री डी होलोग्राफिक प्रदर्शन, लेजर शो और आतिशबाजी भी की जाएगी.

बता दें कि पिछले वर्ष CM योगी आदित्यनाथ ने 'दीपोत्सव' पर 6 लाख से ज्यादा दीये जलाए थे. सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार  सोमवार से रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है. इसके अलावा थ्री डी होलोग्राफिक और लेजर शो और गोला -तमाशा भी दागा जाएगा .

अयोध्या की रामलीला का आयोजन  करने के लिए श्रीलंका से एक सांस्कृतिक टीम को आमंत्रित किया  गया है. नेपाल के जनकपुर से आई टीम सोमवार को रामलीला का आयोजन करेगी, जबकि जम्मू-कश्मीर, गुजरात, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से आई टीमें 5 दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान इनमे भाग लेगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई