टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली


All Type news  नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अहम  उपलब्धि अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की पहली पारी में चौका लगाकर टरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपने 23,000 रन पूरे कर लिए गये ।

उन्होंने पहली पारी में अपनी इनिंग की 13वीं गेंद पर जबरदस्त  चौका लगाया। उन्होंने ये चौका जेम्स एंडरसन की गेंद पर लगाते हुए अपना खाता भी खोला साथ ही साथ अपने 23,000 रन भी पूरे किए। कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की 440वें मैच में ये शानदार कामयाबी अपने नाम कर ली ।


कोहली ने अब पूरे किए 23,000 इंटरनेशनल रन


विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के 440वें मैच में 23,000 रन पूरे किए और वो इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक  रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर अ चुके  हैं। भारत की ओर  से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पहले ही रह चूका  है। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 664 मैचों में 34,357 रन बना चुके हैँ तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 504 मैचों के दौरान 24,064 रन बनाए थे। सचिन और द्रविड़ के बाद विराट कोहली 3 नंबर पर बने हैं।


भारत की ओर  से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के विषय  में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 421 मैचों में 18,433 रन बनाए हुए थे। वहीं इस विषय  में पांचवें नंबर पर पूर्व कप्तान एम एस धौनी हैं जिन्होंने 535 क्रिकेट  में 17,092 रन बनाए थे। वहीं सहवाग भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक  रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं और उन्होंने 363 मैचों में 16,892 रन बनाए थे।


भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप तीन बल्लेबाज-


सचिन तेंदुलकर- 664 मैच- 34,537 रन


राहुल द्रविड़- 504 मैच- 24,064 रन


विराट कोहली- 440 मैच- 23,017 रन (खबर लिखे जाने तक)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,